OLX एक ऐसी बिजनेस साईट है जिस पर आप अपना पुराना सामान बेच या खरीद सकते हैं। आप अपने मोबाईल फोन से लेकर हर चीज को ओलेक्स पर बेच सकते हैं। लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है वाराणसी। यहां पर कुछ असमाजिक तत्वों ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के कार्यालय को बेचने के लिए ओलेक्स पर डाल दिया है।
असमाजिक तत्वों ने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय की फोटो खींच कर ओलेक्स पर डाल दी, और इसकी कीमत 7.5 करोड़ रूपए बता गई है। कार्यालय के विज्ञापन में अंदर के कमरों की जानकारी, पार्किंग की सुविधा और अन्य सभी बातों के बारे में बताया गया। इस बात की जानकारी वाराणसी पुलिस को हुई तो उसने विज्ञापन को हटाया और मामले पर एफआईआर दर्ज की। और इसी की बाबत चार लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति ने फोटो खींच कर कार्यालय को ओलेक्स पर डाला था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में कार्यालय बनाया हुआ है, जहां लोग अपनी परेशानी बताने के लिए आते हैं। पीएम मोदी का ये कार्यालय वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर एक्सटेंशन में है। पीएम मोदी लगातार वाराणसी के लोगों से संवाद करते रहते हैं। बीते दिनों पीएम ने वाराणसी का दौरा भी किया था। इसके अलावा कई कार्यक्रमों में वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए हैं। 30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया था। यहां उन्होंने वाराणसी-प्रयागराज 6-लेन हाइवे के चौड़ीकरण का लोकार्पण किया था। 73 किलोमीटर के इस हाइवे के चौड़ीकरण पर 2447 करोड़ रुपया खर्च किया गया है।