[gtranslate]
Country

पंजाब बना स्कूलों में स्वच्छ जल पहुंचाने वाला पहला राज्य 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अक्टूबर 2020 को पाइप लाइन के जरिए  पीने का स्वच्छ जल स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध कराने के अभियान की शुरूआत की थी। इसी अभियान के तहत स्कूलों में पाइप से स्वच्छ पानी की आपूर्ति करने वाला पंजाब पहला राज्य बन गया है। जल जीवन मिशन के तहत जल सप्लाई, स्वच्छता और स्कूल शिक्षा विभाग ने 100 दिन में 22322 स्कूलों में पानी की आपूर्ति शुरू की है।

पंजाब सरकार ने भी मिशन तंदुरुस्त पंजाब की शुरूआत की थी। जिसका मकसद लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। पंजाब सरकार के एक प्रवकता ने कहाँ  जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी 22,322 स्कूलों को जल आपूर्ति शुरू करवा दी है। योजना में 17,328 सरकारी और 4994 निजी स्कूल शामिल हैं। जल आपूर्ति, स्वच्छता और शिक्षा विभाग ने 100 दिन की मुहिम के बाद यह लक्ष्य हासिल किया। स्कूलों में अब हर काम के लिए पानी अब  पाइप से उपलब्ध कराया जा रहा है।

30 दिसंबर 2020 को जल जीवन मिशन की ‘प्रगति’ स्कीम की समीक्षा हुई थी | समीक्षा बैठक के दौरान पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री को पंजाब की इस उपलब्धि की जानकारी दी। बैठक में प्रधानमंत्री ने सरकार की इस उपलब्धि की सराहना भी की। अब जल्द ही स्कूलों के बाद राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी स्वच्छ प्रधानमंत्री को पानी की आपूर्ति सुचारु की जाएगी।

पंजाब सरकार ने केंद्र  की तर्ज पर पंजाब में भी राज्य के लोगों की सेहत सुधारने को लेकर कैबिनेट की तरफ से सोसायटी फॉर मिशन तंदुरुस्त पंजाब के गठन को मंजूरी दी गई हैं । इससे मिशन तंदुरुस्त के अधीन चलाईं जा रही अलग-अलग गतिविधियों के अलावा खोज, विकास, वातावरण बदलाव, जैव विभिन्नता संरक्षण को मजबूती दी जा सके।

You may also like

MERA DDDD DDD DD