[gtranslate]
Country

जाधवपुर विश्वविद्यालय में राज्यपाल धनखड़ के खिलाफ प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय में राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ सोमवार (दिसंबर 23, 2019) को फिर से बदसलूकी की गई। जगदीप धनखड़ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को लेकर बुलाई गई बैठक में शामिल होने के लिए पहुँचे थे। राज्यपाल जैसे ही विश्वविद्यालय पहुँचे, छात्रों ने उनकी गाड़ी रोक ली। राज्यपाल की गाड़ी के सामने छात्र विरोध प्रदर्शन करने लगे। गो बैक के नारे लगाए गए। छात्रों ने उन्हें काले झंडे और पोस्टर्स दिखाए और साथ ही ‘भाजपा कार्यकर्ता जगदीप धनखड़ वापस जाओ’ के नारे भी लगाए।   भारी प्रदर्शन के चलते राज्यपाल जगदीप धनखड़ अपनी कार के अंदर ही रुके रहे। काफी देर तक वह कार से बाहर नहीं निकल सके।
विरोध के बीच राज्यपाल ने तीन ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा, ‘जाधवपुर विश्वविद्यालय में हूं ताकि छात्रों को अपनी मेहनत का फल मिल सके और वह समाज में अपना योगदान दे सकें। दुर्भाग्य से विश्वविद्यालय के अंदर मौजूद कार्यक्रम स्थल का रास्ता बंद है। अस्वाभाविक कार्रवाई के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। चिंतापूर्ण परिस्थिति है।’

 

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘रास्ता रोकने वालों की संख्या केवल पचास के आस-पास है। सिस्टम को बंधक बना लिया गया है और कार्य से जुड़े लोग अपने दायित्वों से बेखबर हैं। यह एक तरह का पतन है जो केवल अनचाहे परिणामों को जन्म दे सकता है। यहां कानून के नियम कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। यह संवैधानिक प्रमुख से संबंधित है।’

तीसरे ट्वीट में राज्यपाल धनखड़ ने लिखा, ‘ऐसी परिस्थितियों में मीडिया को लोक कल्याण पर भी ध्यान देने और यह संकेत देने की आवश्यकता है कि छात्र हितों को खतरे में नहीं डाला जा सकता है।ट चौथे ट्वीट में कहा, ‘एक पीड़ादायक परिदृश्य कि जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति अपने दायित्वों के बारे में जान-बूझकर अनजान हैं और बहानों की तलाश कर रहे हैं। वह कानून के शासन के पतन की अध्यक्षता कर रहे हैं।’

इस समय देशभर में सीएए और एनआरसी को धरना-प्रदर्शन चल रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में एनआरसी लागू करने के लिए पहले ही बयान दे चुकी हैं और राज्य में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानून को लेकर खूब धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। इस आंदोलन में छात्र-छात्राएं जमकर हिस्सा ले रहे हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD