[gtranslate]
Country

दिल्ली एनसीआर में मोबाईल ऐप से वेश्यावृति,महिला आयोग ने दिया नोटिस 

 

जिसको देखो वही मोबाईल में व्यस्त रहता है। आज कल मोबाईल फोन हर किसी की जरुरत बन गया है।  इसके फायदे के साथ साथ नुक्सान भी बहुत है। डिजिटल क्रान्ति लाने के पीछे सरकार का जो मकसद था उसे कुछ लोग गलत काम में उपयोग करने से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला राष्टीय राजधानी दिल्ली में सामने आया  है।

दिल्ली पुलिस को महिला आयोग ने एक बार फिर आड़े हाथों लिया है।  इस बार मामला एक मोबाइल ऐप से संबंधित है।  दिल्ली महिला आयोग के अनुसार लोकेंटो नाम की ऐप वेश्यावृति को बढ़ावा दे रही है और इसे बंद करने को लेकर दिल्ली पुलिस और दूरसंचार मंत्रालय को भी नोटिस जारी किया गया है।  महिला आयोग ने नोटिस में कहा है कि लोकेंटो जैसी मोबाइल ऐप को तुरंत बंद करने की जरूरत है क्योंकि यह समाज पर गलत असर डाल रही है। आयोग ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए भी कहा है।

महिला आयोग ने नोटिस में कहा है कि लोकेंटो जैसी मोबाइल ऐप को तुरंत बंद करने की जरूरत है क्योंकि यह समाज पर गलत असर डाल रही है। आयोग ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए भी कहा।

यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि एक एप्लीकेशन जो वेश्यावृति को बढ़ावा दे रहा है, इंटरनेट, प्ले स्टोर व एप्पल स्टोर पर खुलेआम उपलब्ध है। यहां तक कि एप्लीकेशन के जरिये वेश्याओं के रूप में नाबालिग स्कूली लड़कियों को भी शामिल किया गया है। पुलिस को तुरंत एफआइआर दर्ज करनी चाहिए और दूरसंचार मंत्रालय को इसे तुरंत बंद करना चाहिए -स्वाति मालीवाल, अध्यक्ष महिला आयोग दिल्ली

ऐप के जरिए एस्कॉर्ट सर्विसेज, स्ट्रिपर्स, कॉल गर्ल्स का विज्ञापन खुलेआम किया जा रहा है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए यह आरोप लगाया है कि इस मोबाइल ऐप के जरिए खुलेआम वेश्यावृति को बढ़ावा मिल रहा है।
महिला आयोग ने नोटिस में कहा  है कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्‍ध है। इस मोबाइल ऐप के जरिए एस्कॉर्ट सर्विसेज, स्ट्रिपर्स, कॉल गर्ल्स आदि की सेवाएं देने का विज्ञापन खुलेआम किया जा रहा है।

गौरतलब है कि दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद में व्हाट्स एप के जरिए जिस्मफरोशी का खेल बखूबी चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों से सीधा संपर्क कर यहीं पर लड़कियों का मोलभाव कर उनकी डील तय की जा रही है। जिस्मफरोशी के इस धंधे में लोकैंटो ऐप सर्वाधिक भूमिका निभा रहा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD