देश के इस मंदी के दौर में पिछले कुछ समय से कंपनियों के कर्मचारियों की छंटनी का सिलसिला जारी है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई कम्पनी अपने कर्मचारियों की छंटनी करना शुरू कर देती है।
इस वक़्त सामने आ रही ख़बरों के अनुसार ट्विटर, अमेजन, फेसबुक जैसी कंपनियों के बाद अब पेप्सिको कम्पनी भी अपने 100 से ज्यादा कर्मचारियों को घर का रास्ता दिखाने की योजना बना रही है। वॉल स्ट्रीट जर्नल का कहना है कि पेप्सिको कंपनी अपने न्यूयॉर्क हेड ऑफिस के स्नैक्स और बेवरेज इकाइयों से जुड़े 100 से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त करने की योजना बना रही है। जर्नल के अनुसार छंटनी की वजह बताते हुए कम्पनी ने कहा है कि पेप्सिको ने कर्मचारियों से कहा कि छंटनी का उद्देश्य संगठन को सरल बनाना है ताकि हम अधिक कुशलता से काम कर सकें। गौरतलब है कि, पेप्सिको के प्रवक्ता ने आधिकारिक रूप से छंटनी के विषय में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
पेप्सिको में कर्मचारियों की संख्या
साल 2021 के आंकड़ों के अनुसार तात्कालिक समय में पूरी दुनिया में पेप्सिको के पास करीब 3 लाख 9 हजार कर्मचारी हैं, जिसमें से 1 लाख 29 हजार कर्मचारी सिर्फ अमेरिका में हैं। संभव है कि अगर यह कम्पनी कर्मचारियों की छंटनी करती है तो कुछ हद तक कम्पनी पर भी प्रभाव पड़ेगा। लोगों का यह भी कहना है कि इससे पेय व्यवसाय में कटौती भारी होगी क्योंकि स्नैक्स यूनिट ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के साथ पहले से ही छंटनी की जा चुकी है। बता दें कि यह कंपनी डोरिटोस, लैज़ पोटेटो चिप्स , क्वेकर ओट्स और कोल्ड ड्रिंक्स जैसे प्रोडक्ट बनाती है।
ट्विटर से हुई कर्मचारियों के छंटनी की शुरुआत
कर्मचारियों को बर्खास्त करने की शुरुआत ट्विटर से ही हुई गौरतलब है कि ट्विटर का मालिकाना हक हासिल करने के बाद एलन मस्क ने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर की राह दिखाई थी। इसी दौरान फेसबुक ने भी कंपनी के करीब 40 हजार कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था और अमेजन ने भी कम्पनी के करीब 20 हजार कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की है । जिसके बाद से कर्मचारियों की छंटनी का जैसे एक दौर शुरू हो गया है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है।