[gtranslate]
Country

प्रियंका ने कहा, सरकार ने अपने दो-तीन मित्रों को देश बेच दिया

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज किसानों की महापंचयत हो रही है। इस महापंचायत को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी संबोधित किया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया है। प्रियका ने कहां कि इन्होंने अपने दो- तीन मित्रों को पूरा देश बेच दिया। अब आपके खेत बेचना चाहते हैं। आज किसान तड़प रहा हैं। उन्हें गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है। पूरे देश में किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है।

प्रियंका ने एक किस्सा सुनाया कि जैसे पहले के राजा महाराजा हुआ करते थे,ऐसे हमरे प्रधानमंत्री नरेंद मोदी भी हो गए है। दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने से उनमें अहंकार आ गया है। सरकार को किसानों की सुननी चाहिए । जिन किसानों ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, वह उनसे बात क्यों नहीं करते, सरकार को उन से बात करनी चाहिए। रैली में किसानों की भीड़ देखर लगता हैं कि जनता में धीरे- धीरे आक्रोश पैदा हो रहा है। इससे पहले बघरा के कल्याणकारी इंटर काॅलेज के मैदान में हो रही इस किसान महापंचायत में पूर्व मंत्री दीपक कुमार, पूर्व सांसद संजय कपूर, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया त्रीनेत्र ने पंचायत में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

इन वक्ताओं ने तीन कृषि कानूनों और बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा की केंद्र सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। किसानों का आक्रोश कहीं भाजपा पर भरी नहीं पढ़ जाये इसको लेकर योगी सरकार भी चिंतित हैं उनको डर है कहीं 17 जिलों की 55 विधानससभा सीटों पर जाटों का वर्चस्व है। यदि किसानों का आंदोलन लंबा खिंचता हैं तो योगी सरकार को आगे के लिए संकट पैदा हो सकता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD