[gtranslate]
Country

गहलोत के भीलवाड़ा मॉडल पर हो यूपी में काम, प्रियंका गांधी ने लिखा खत

प्रवासी मजदूरों की पीड़ा से पसीजी प्रियंका, कहा- 1000 बस चलवाएगी कांग्रेस 

राजस्थान के भीलवाड़ा में युद्ध स्तर पर काम हुआ। 9 दिनों के भीतर 24 लाख लोगों की स्क्रीनिंग करके ज्यादा से ज्यादा जांच की गई और संक्रमित लोगों की पहचान की गई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा जिले में सभी का टेस्ट करके 28 कोरोना पॉजिटिव मामले को निगेटिव में तब्दील करने में सफल रहे हैं। जिसके चलते गांधी परिवार को उनका यह तरीका काफी भाया है।

ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कोरोना के खिलाफ जंग के लिए भीलवाड़ा मॉडल को प्रमोट करने में जुटे हुए हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप पर काबू पाने में राजस्थान का ‘भीलवाड़ा मॉडल’ सफल रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर भीलवाड़ा मॉडल के तर्ज पर सूबे में कोरोना टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की सुविधा बढ़ाने का अनुरोध किया है।

प्रियंका गांधी ने लिखा है, “पूरे देश समेत उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था के सामने ये बड़ी चुनौती है कि हम किस तरह से वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उपचार कर सकें व संक्रमण का बढ़ना रोक सकें।”

उन्होंने आगे लिखा है कि संक्रमण को रोकने के लिए स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाना एक बहुत ही कारगर उपाय है। 6 करोड़ की आबादी वाले देश दक्षिण कोरिया ने हर 1000 लोगों पर करीब 6 लोगों की टेस्टिंग की और वायरस के संक्रमण को रोकने में सफलता हासिल की है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD