[gtranslate]
Country

प्रधानमंत्री मोदी ने किया देश को संबोधित, 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन का समय

प्रधानमंत्री मोदी ने किया देश को संबोधित, 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन का समय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संकट के मद्देनजर आज देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का एलान किया। उन्होंने कहा कि पहले अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। जहां-जहां हॉटस्पॉट की जरूरत होगी किया जाएगा। थाना वाइज मोनिटर्रिंंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि कल लॉकडाउन से संबंधित गाइडलाइन जारी की जाएगी। जिसमें मजदूरों और किसानों को विशेष छूट दिया जाएगा ताकि फसल की कटाई में कोई दिक्कत न आए।

उन्होंने आगे कहा, “अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये देखा जाएगा।”

प्रधानमंत्री ने इसके आगे कहा, “हमें हॉटस्पॉट को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। जिन स्थानों के हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी। नए हॉटस्पॉट का बनना हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा। जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे, और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है।”

इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों ने कष्ट सहकर देश को बचाया है और अनुशासित सिपाही की तरह कर्तव्य को निभाया है। वर्तमान में देश में जारी 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल यानी कल मंगलवार को खत्म हो रहा है। इससे पहले कई राज्य 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं।

दो दिन पहले उन्होंने मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए बातचीत की थी और लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए थे। इसमें अधिकतर राज्यों ने कहा था कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं, उससे ये खतरा मंडरा रहा है कि कम्युनिटी संक्रमण बढ़ सकता है ऐसे में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाए।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की आकड़ा 10,000 के पार हो गई है जबकि 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। covid19india.org के मुताबिक, अब तक 10,453 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। जबकि 453 लोगों की मौत हुई है। वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10,363 पहुंच गई है। जबकि 1036 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 339 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1211 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD