हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावी घमासान और तेज हो गया है और मौजूदा विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी इसके लिए जोरदार प्रचार कर रही है। कांग्रेस की ओर से इस अभियान की कमान महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संभाली है। यहां तक कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जमकर प्रचार कर रहे हैं।
इस बीच पहाड़ी राज्य में रैलियों और भाषणों के बीच पोस्टर वार भी जारी है। कांग्रेस ने राजधानी शिमला में द मॉल के पास एक इमारत की पार्किंग की दीवार पर एक पोस्टर लगाया और उस पोस्टर में उन्होंने अपना चुनावी नारा लिखा – “शपथ का सपना टूटेगा, क्योंकि आ रही है कांग्रेस’ कांग्रेस ने इस चुनावी नारे के विशाल होर्डिंग राज्य में कई जगहों पर लगाए हैं।
लेकिन कुछ देर बाद कुछ लोगों ने कांग्रेस के पोस्टर के बगल में इस पार्किंग की दीवार पर दो नए पोस्टर लगा दिए। एक और पोस्टर ने कांग्रेस के नारे का मजाक उड़ाया। बता दें कि कांग्रेस के पोस्टर के पास पहले लगाए गए पोस्टर में लिखा था, ‘शपथ का सपना टूटेगा, क्योंकि आ रही है कांग्रेस.’ और बाद में इसके साथ एक पोस्टर और लगा दिया गया। उस पोस्टर में लिखा था, ”फिर से विपक्ष में..” कांग्रेस के मूल पोस्टर पर लिखा हुआ ऐसा था मानो कांग्रेस का मजाक उड़ाया गया हो। दो पोस्टर बाद में कुछ इस तरह पढ़े, ‘शपथ का सपना टूटेगा, क्योंकि आ रही है कांग्रेस, फिर से विपक्ष में…” इन पोस्टरों को लगाने वाले लोग कहना चाहते थे कि कांग्रेस एक बार फिर चुनाव हार जाएगी, और विपक्ष होगी ।
बीजेपी हिमाचल प्रदेश में लगातार एक और जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस इसके खिलाफ कहती है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी के काम न करने से जनता नाराज है। इस बार जनता ने सरकार बदलने का मन बना लिया है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी तीसरे पक्ष के तौर पर हिमाचल प्रदेश में भी पूरी कोशिश कर रही है। बता दें कि राज्य की 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होने जा रहा है और 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।