मध्य प्रदेश में पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के गुमशुदगी के पोस्टर लगे मिले हैं। यह पोस्टर शहर के कुछ हिस्सों में लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि कोरोना महामारी में भोपाल की जनता परेशान, सांसद प्रज्ञा ठाकुर कहां लापता हैं।
हालांकि, ये पोस्टर शहर में किसने लगवाए हैं, इसको लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। ये पहली बार नहीं है जब किसी नेता की गुमशुदगी के पोस्टर लगे। इससे पहले भी बीजेपी के कई नेताओं के पोस्टर इस तरह लग चुके है।
सांसद सनी देओल की हलके में अनुपस्थिति को लेकर ‘गुमशुदा की तलाश, सांसद सनी देओल’ के पोस्टर लगाए गए थे। कांग्रेसी पार्षद गणेश कुमार और उनके साथियों ने शहर के बस स्टैंड, कैंट और सिटी रेलवे स्टेशन पर सनी देओल ‘गुमशुदा की तलाश’ के पोस्टर लगाए थे।
कांग्रेसियों ने सनी देओल पर आरोप लगाया कि सनी सांसद बनने के बाद धन्यवाद रैली कर गायब हो गए। उसके बाद उन्होंने भाजपाइयों के साथ बंद कमरे में मीटिंग तो की लेकिन आम जनता के सामने नहीं आए।
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ की गुमशुदगी के भी पोस्टर लग चुके हैं। सिंधिया समर्थक इमरती देवी के भी लापता होने के पोस्टर लगे थे।भोपाल की सांसद इस पूरे कोरोना संकट में अब तक जनता के सामने नहीं आई हैं।
वहीं देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 1 लाख 65 हजार 894 हो गई है। शुक्रवार को राजस्थान में 91, हिमाचल प्रदेश में 9 और ओडिशा में 7 मामले सामने आए। इनके अलावा 341 मरीजों और बढ़े, लेकिन ये किन राज्यों से हैं यह स्पष्ट नहीं हो सका।
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 लाख 65 हजार 799 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 89 हजार 987 का इलाज चल रहा है। 71 हजार 105 ठीक हो चुके हैं और 4706 की मौत हो चुकी है।