छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के 17 साल के नबालिग युवक ने 10 साल की लड़की से रेप करने के बाद हत्या कर दी। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान नाबालिग आरोपी ने हत्या को कबूल भी कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वह पोर्न फिल्मे देखने का शोकिन था। और हत्या से पहले भी वह पोर्न फिल्म देख रहा था। इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। जहां पोर्न फिल्मे देखने के बाद रेप की कोशिश की गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पोर्न फिल्मे देखने से रेप के मामले बढ़ रहे हैं। क्या भारत में पोर्नोग्राफी बैन हैं।
क्या पोर्न वीडियो देखना गैरकानूनी है
भारत में पोर्न वीडियो देखना गैर कानूनी नहीं है। पोर्न वीडियो दखने से समाज में यौन शोषण के अपराध बढ़े इसके लिए भारत सरकार ने इनफोरमेशन टैक्नोलॉजी एक्ट 2000 के तहत कानून बनाया हैं इस एक्ट के सेक्शन 67 और 67ए के तहत पोर्न वीडियो बनाने ,पब्लिश करने और सर्कुलेट करने पर बैन है। यदि कोई ऐसा करता हुआ दिखाई देता तो आरोपी को 3 साल की जेल के साथ 5 लाख तक का जुर्माना देने का प्रवधान है। इसके अलावा आईपीसी के सेक्शन 292, 293, 500, 506 में भी यौन शोषण से जुड़े अपराध को रोकने के लिए कानून बनाये गये हैं। साथ ही चाइल्ड पोर्न ग्राफी से जुड़े मामले के लिए पाक्सो एक्ट कानून बनाया गया है।
पोर्न वीडियो देखने से अपराध बढ़ रहे हैं या घट रहे है। इस पर भी दुनिया भर में कई रिसर्च हो चुके है। कई लोग तो ये मानते हैं कि पोर्न वीडियो आसानी से इनटनेट पर उपलब्ध हो जिससे ये रेप दुष्क्रम के अपराध बढ़ रहे जबकि रिसर्च इससे इंकार करती हैं साइकालॉजी टुडे रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में 1995 की तुलना में 2016 में यौन शोषण के मामले में 44 प्रतिशत की गिरावट आयी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह भी बताया गया की पोर्न वीडियो देखने के बाद पुरुषों को यौन हिंसा के लिए उकसाता नहीं। बल्कि सुरक्षा वाल्व की तरह काम करता है। वजह यह है कि पुरुष पोर्न वीडियो देखकर मास्टरबेट करते है। जिससे महिलाओं में हमले की संभावना कम हो गयी है। सर्च इंजन गूगल ने 2021 में एक रिपोर्ट जारी की थी। कि दुनिया में सबसे ज्यादा पोर्न देखने के मामले में भारत छठे स्थान पर है। जबकि पहले स्थान पर पाकिस्तान फिर मिस्र, वियतनाम, ईरान आदि आते है। वेबसाइट पोर्न हब के मुताबिक औसत भारतीय एक बार में पोर्न वेबसाइट पर 8 मिनट 39 सेकंड का समय गुजारता है। वेबसाइड के आंकड़े बताते हैं की सर्च करने वाले 44 प्रतिशत यूजर्स की उम्र 18 से 24 साल और 41 प्रतिशत यूजर्स की उम्र 25 से 34 साल है।
गुगुल की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2019 में 89 प्रतिशत मोबाइल फोन युजर्स ने अपने मोबाइल पर कम से कम एक बार पोर्न वीडियो देखा है। जबकि भारत में अभी 75 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स है। 2017 से 2018 के बीच भारत में पोर्न देखने की दर में 75% की बढ़ोतरी हुई। बताया जा रहा हैं की छोटे शहरों के लोग काफी अधिक संख्या में पोर्न वीडियो देख रहे हैं।यही वजह है कि 2018 में ही भारत सरकार ने करीब 850 पोर्न वेबसाइटों पर बैन लगा दिया था।
इसके अलावा 29 सितंबर 2022 को भी केंद्र सरकार ने 67 पोर्नोग्राफिक वेबसाइटों पर बैन लगाया था। इसके बावजूद पोर्न वीडियो इंटरनेट पर आसानी से उप्लब्ध है। लोग टेलीग्राम और व्हाट्सएप्प के जरिये भी पोर्न वीडियो शेयर करते हैं