[gtranslate]
Poltics

नीतीश का चुनावी दांव, अब पटना में भी दौड़ेगी मेट्रो रेल

Nitish_Kuma

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा दांव चला है अब यह अलग बात है कि आगामी असेंबली चुनाव में यह दांव  उनका कामयाब होगा या नही, लेकिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 32.11 किलोमीटर लंबे पटना मेट्रो के एलाइनमेंट को मंजूरी दे दी है। दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन के आला अधिकारी दलजीत सिंह 18 मार्च को अपने लाव-लश्कर के साथ बिहार की राजधानी पटना में राज्य सरकार के आला अधिकारियों और पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (पीएमआरसी) के साथ टेंडर की प्रक्रिया का आगे बढ़ाने के लिये बैठक करेंगे।

पहले 24 मेट्रो स्टेशन को मंजूरी मिली थी, अब नए एलाइनमेंट के मुताबिक 26 मेट्रो स्टेशन होगे।  दो नए मेट्रो स्टेशन रामकृष्ण नगर और जगनपुरा में बनेगें। जिसमें 13 एलिवेटेड और 13 अंडरग्राउंड होंगे।  मेट्रो की लंबाई भी पहले की तुलना में 665 मीटर बढ़ जाएगी। 5400 करोड़ के लोन को जापान की जायका एजेंसी ने पटना मेट्रो के लिए स्वीकृति दे दी है।  मुख्यमंत्री के निर्णयों की जानकारी देते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने कहा है कि साढ़े चार साल में पटना मेट्रो रेल बनकर तैयार हो जाएगा।

पटना मेट्रो के रोड़मैप के अनुसार पहला कोरिडोर दानापुर केन्द्रीय विद्यालय के समीप से शुरू होगा और पटना नहर के पहले गोला रोड के समीप तक एलिवेटेड होगा। वहां से बेली रोड़ के समानांतर पटना जू- इनकमटेक्स गोलंबर- डाकबंगला गोलंबर- पटना जंक्शन- होते बस अड्‌डा तक अंडरग्राइंड रहेगा। बस अड्‌डा के आगे से न्यू बाइपास के समानांतर पहाड़ी जीरो माइल होते आईएसबीटी तक एलिवेटेड बनेगा।

दूसरा कोरिडोर पटना जंक्शन से आकाशवाणी- ज्ञान भवन- कारगिल चौक- पीएमसीएच होते साइंस कॉलेज के पहले दक्षिण की तरफ घूमते हुए राजेन्द्रनगर स्टेशन- मलाही पकड़ी चौक तक अंडर ग्राउंड बनेगा।  मलाही पकड़ी चौक से खेमनीचक- न्यू बाइपास के समानांतर पहाड़ी जीरो माइल होते आईएसबीटी तक एलिवेटेड बनेगा।  पटना-मसौढ़ी रोड के पूर्व की तरफ पटना मेट्रो का बड़ा डीपो बनेगा।

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया है कि इस बार एनडीए 200 से भी ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करके एक बार फिर से सरकार बनाएगी।  बता दें कि नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव के पहले भी पटना के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने राज्य की 40 में से 40 सीट जीतने का दावा किया था। और ऐसा हुआ भी।  एक सीट किशनगंज को छोड़कर सभी सीटें एनडीए की झोली में चली गईं थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD