उत्तर प्रदेश के लोकभवन में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट अहम बैठक हुई। इस बैठक में 24 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। इन प्रस्तावों में शामिल यूपी पर्यटन नीति को भी मंजूरी मिली है। इसी के तहत यूपी में पुराने महलों को हेरिटेज होटल के रुप में बदलने के लिए सरकार मदद करेगी। वहीं सरकार द्वारा पुराने घरों को विलेज स्टे योजना के तहत सुधारने की भी योजना बनाई है। सरकार द्वारा विलेज स्टे के लिए ग्रामीण इलाकों में मदद भी की जाएगी। ऐसे में कहा जा रहा है कि इससे राज्य में टूरिज्म बढ़ेगा। सरकार प्रदेश में टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए संभल में स्टेडियम भी बनवाएगी । पांच दिसंबर से शुरू होने वाला विधानमंडल का शीतकालीन सत्र तीन दिन का होगा। यह फैसला भी इसी बैठक में लिया गया है। गांवों में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन नीति में व्यवस्था की गई है। जिसके तहत ग्रामीण लोग भी अपनी इच्छानुसार अपने मकानों को होटल,लॉज के तौर पर विकसित कर सकेंगे। इसके अलावा इस बैठक में विशेष सुरक्षा बल के लिए 244 नए वाहन खरीदे जाएंगे और पुराने वाहनों को नीलाम किया जायेगा। इसके अतिरिक्त दो निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना का प्रस्ताव भी पास किया गया है। जिसमें पहला ”एचआरआईटी” गाजियाबाद और दूसरा महावीर विश्वविद्यालय मेरठ। इसके अलावा संजय गांधी स्नातकोत्तर विश्वविद्यालय में क्रिटिकल केयर के 12 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जाएगी । फिलहाल यहां अभी तक क्रिटिकल केयर के 20 बेड हैं जो अब 32 बैडों का हो जाएंगा ।
कैबिनेट बैठक के दौरान पास किये गए प्रस्ताव में एक प्रस्ताव यह भी है कि हाईकोर्ट के ट्रेनी जज का कार्यकाल एक साल से बढ़ाकर अब दो साल कर दिया गया है। इसके अलावा SC-ST किसानों को 100 प्रतिशत छूट मिलेगी। वहीं उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक प्रतिमान नीति में संशोधन भी किया गया है । इसके तहत 40 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। यूपी में तीन उत्कृष्टता केंद्र बनाए जाने सहित चार लाख रोजगार भी दिए जाएंगे। वहीं सोलर प्लॉट के लिए SC-ST किसानों को 100 प्रतिशत और अन्य किसानों को 90 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।इसके अलावा घर पर लगने वाले सोलर रूफटॉप पर भी छूट दी जाएगी।