आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। इसी बीच दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष और भोजपुरी कलाकार का एक गाना ‘रिंकिया के पापा’ बेहद चर्चे में है। पिछले दिनों आम आदमी पार्टी की ओर से एक विज्ञापन दिया गया जिसमें मनोज तिवारी का जमकर मजाक उड़ाया गया।
विज्ञापन का वीडियो सबसे पहले आप पार्टी ने शेयर किया। उसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विज्ञापन में एक महिला के पास रिंकिया के पापा का फोन आता है। फिर रिंकिया फोन उठाती है और अपने पापा को स्कूलों की बदली स्थिति के बारे में बताने लगती है। बच्ची दावा करती है कि आप सरकार आने के बाद सरकारी स्कूलों में स्वीमिंग पूल जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। विज्ञापन में लड़की के पिता की अवाज हूबहू मनोज तिवारी जैसी है।
RT if you think:
Every kid should have access to quality education, irrespective of their socio-economic background. pic.twitter.com/B17HHNMlYR
— AAP (@AamAadmiParty) January 16, 2020
मनोज तिवारी ने भी रविवार को पलटवार किया। तिवारी ने भी एक वीडियो के जरिए केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने दिल्ली के पेयजल की सुविधा पर सवाल किया। वीडियो कुल 1.21 मिनट का है। तिवारी के वीडियो में ‘रिंकिया’ नाम की एक लड़की अपने पिता से स्थानीय लोगों मिल रहे गंदे पानी को लेकर शिकायत करती हुई दिखाई पड़ती है।
रिंकिया को भी पता है…
दिल्ली का पानी जहरीला है#DilliKaPaaniZehrila pic.twitter.com/aOEVLJ5cCv
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 19, 2020
वीडियो में एक आदमी अपनी बेटी ‘रिंकिया’ से फोन पर पूछता है कि जब उनके नल में पानी आता है तो वह अपनी मां से बोतल वाला पानी खरीदने के लिए पैसे क्यों मांग रही थी। जवाब में बेटी कहती है कि नल का पानी बहुत गंदा आता है। वो ये भी बताती है कि दिल्ली में पीने का पानी 21 शहरों में सबसे ज्यादा प्रदूषित है। लेकिन केजरीवाल चाचा अब भी मानते हैं कि दिल्ली में पानी की गुणवत्ता यूरोपीय देशों की तरह अच्छी है। उन्होंने इसके लिए शहर भर में बधाई संदेश भी दिए हैं। फिर पिता कहता है कि मेरा वोट इस बार केजरीवाल को नहीं मिलेगा।