कनाडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर कई दिनों से लगातार वायरल हो रहा है। वीडियो में कनाडाई पुरुष राजनेता अपने पैरों में गुलाबी रंग की हाई हील्स पहने नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख-देखकर बहुत से लोग ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कनाडा के पुरुष सांसदों ने पार्लियामेंट में ऐसा क्यों किया? इस सवाल का जवाब कई पुरुष सांसदों ने सोशल मीडिया पर खुद दिया है। उनका कहना है कि ‘उन्होंने ऐसा प्रदर्शन महिलाओं के प्रति समर्थन जताने के लिए किया है’। एक सांसद ने कहा, ‘महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं वह समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए गुलाबी हाई हील्स पहन रहे हैं।
सोशल मीडिया पाए तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गुलाबी हाई हील्स पहने पुरुष राजनेता खुशी से झूम रहे हैं। उनके दूसरी ओर महिलाएं खड़ी हैं, जो प्रशंसा कर रही हैं। वैसे इससे पहले, इसी तरह का प्रदर्शन यूरोप के कुछ और क्षेत्रों में भी देखा जा चुका है। इस वीडियो पर लोगों की सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों ने कनाडाई पुरुष सांसदों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ‘इन हील्स के पहनने से अब देश में महिलाओं के खिलाब कोई दुर्घटना नहीं होगी?, इन हील्स को पेहेन्ने के बजाए कड़े कानून बनाएं जाये तो ज़्यादा कारगर हो सकेगा।, पुरुषों का महिलाओं की तरह गेटअप करने, उनकी तरह कपडे पहनने और हील्स पहनने से समाज पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, इसी के साथ-साथ बहुत-सी महिलाएं उन पुरुष सांसदों के समर्थन भी करती हुई नज़र आ रही हैं।
‘होप इन हाई हील्स’ परेड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा के सांसदों ने महिलाओं राजनेताओं के समर्थन में गुरुवार को ‘होप इन हाई हील्स’ में हिस्सा लिया था और पिंक हील्स पहनी। यह परेड महिलाओं के खिलाफ हिंसा से निपटने व महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए था। हॉट पिंक हील्स में परेड करते हुए पुरुष सांसदों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।
बर्लिंगटन की सांसद करीना गोल्ड ने कहा, “हमने हाल्टन विमेंस प्लेस का ‘होप इन हाई हील्स ऑन द हिल’ में स्वागत किया। ऐसा प्रदर्शन जरूरी था, ताकि महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर बातचीत जारी रखी जा सके। पुरुषों और लड़कों को शिक्षित करना समाधान का हिस्सा है, और जेंडर आधारित हिंसा को समाप्त करना हम सभी की जिम्मेदारी है।