[gtranslate]
Poltics Country

अतीक अहमद को मिलेगी जमानत?

 

प्रयागराज में हुए उमेश पाल शूटआउट केस में यूपी पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। इस केस में यूपी अतीक अहमद समेत उसका पूरा परिवार नामजद है। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी और पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है।

 

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की अर्जी पर एक हफ्ते बाद सुनवाई होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए शाइस्ता परवीन ने कानूनी रूप से कदम उठाएं हैं। शाइस्ता ने अग्रिम जमानत की अर्जी में खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा कि उन्हें और उनके परिवार को सियासी वजहों से फंसाया गया है। उमेश पाल शूटआउट केस से उनका कोई लेना देना नहीं है, लेकिन हालातों को देखा जाये तो वह वारदात के बाद से ही लगातार फरार चल रही हैं।

हत्यारों संग दिखी थी अतीक की पत्नी

इससे पहले पुलिस और एसटीएफ की टीम के हाथ अतीक अहमद की पत्नी का एक सीसीटीवी फुटेज भी लगा था। इस फुटेज में शाइस्ता परवीन उमेश पाल के शूटर के साथ दिख रही हैं। यह वीडियो शूटआउट से 5 दिन पहले का बताया जा रहा है। इस सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि शाइस्ता परवीन अतीक गैंग के शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के घर पहुंची थी। सुधांशु भी सीटीटीवी में शाइस्ता के साथ देखा गया है।

बेटे असद पर भी पुलिस की नज़र

वहीं उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में पुलिस की टीम नेपाल तक पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की दो टीमें पिछले 2 दिनों से नेपाल में असद को ढूंढा जा रहा है। एक टीम काठमांडू में है तो दूसरी पोखरा और आसपास की जगहों पर असद को तलाश रही है। ढाई लाख रुपए के इनामी असद के वारदात के बाद नेपाल में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD