दिल्ली शराब नीति के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की परेशानिया बढ़ती जा रही हैं। संभावित जमानत से पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे लेकर बीजेपी और आप दोनों दल एक दुसरे पर निशाना साध रहे हैं। मनी लॉन्ड्रिंग और शराब नीति से जुड़े जांच हेतु पूछताछ के लिए ईडी मनीष सिसोदिया के पास तिहाड़ जेल गई थी। जहां घंटों पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि ईडी की गिरफ्तारी से पहले राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत को लेकर सुनवाई होनी थी। लेकिन उससे पहले ही ईडी ने अपनी कार्यवाई कर दी। खबरों के मुताबिक ईडी लगातार दो दिन से इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री से पूछताछ कर रही थी। 9 मार्च को जब ईडी ने 2 घंटे सवाल-जवाब किए तो इस दौरान सिसोदिया ने संतोषजनक जवाब नहीं दिए। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सात मार्च को भी 6 घंटे तक यही प्रक्रिया चली। ईडी ने जेल में बंद सिसोदिया से पूछताछ के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी। जिसके बाद उन्हें तीन दिन का समय दिया गया था।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। केजरीवाल के मुताबिक बीजेपी किसी भी कीमत पर मनीष सिसोदिया को सलाखों के पीछे रखना चाहते हैं। इस मामले को लेकर अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मनीष को पहले ‘सीबीआई’ ने गिरफ्तार किया। ‘सीबीआई’ को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है ,कल मनीष छूट जाते तो आज ED ने गिरफ्तार कर लिया। इनका एक ही मकसद है – मनीष को हर हालत में अंदर रखना रोज़ नये फर्जी मामले बनाकर,जनता देख रही है, जनता जवाब देगी। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जवाब देते हुए बीजेपी ने उन्हें घेर लिया। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि कल मनीष छूट जाते? आप इसे पहले से कैसे जानते थे? इस स्टेटमेंट का क्या मतलब है? कृपया वही पुराना पीड़ित कार्ड खेलना बंद करें, जो आपने सत्येंद्र जैन के लिए खेला था – आपने कहा था कि ईडी के पास उन पर कार्रवाई करने का कोई आधार नहीं है। वह पिछले 9 महीनों से अदालत की वजह से जेल में हैं! इसके अलावा बीजेपी के एक और नेता कपिल मिश्रा ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को सही बताया है। उनके अनुसार ED द्वारा गिरफ़्तारी स्वागत योग्य है,पैसों का जो लेन-देन शराब घोटाले में किया गया, उसकी जांच के लिए ये गिरफ़्तारी ज़रूरी,इस मामले में सत्येंद्र जैन की भूमिका भी जुड़ी हुई है। कपिल मिश्रा का कहना है कि भ्रष्ट सिसोदिया को न्याय का सामना करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि सिसोदिया 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं। सीबीआई पहले ही मनीष सिसोदिया को शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसके बाद वह सात दिन तक सीबीआई हिरासत में रहे, फिर 6 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उन्हें तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया। मनीष सिसोदिया के अलावा ईडी की जांच में तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी कविता का नाम भी सामने आया है। ईडी इस मामले में 11 मार्च को तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के कविता से पूछताछ करेगी।