[gtranslate]
Country

दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में राजनीति का खेल, मोदी के नाम पर विवाद

गुजरात के अहमदाबाद में कल जब देश के राष्ट्रपति दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन कर रहे थे तो लग रहा था कि यह विश्व रिकॉर्ड भारत का नाम रोशन करेगा। हालांकि सत्तासीन भाजपा इसको लेकर बेहद ही कॉन्फिडेंस में नजर आ रही थी। लेकिन शाम होते – होते यह स्टेडियम विवादास्पद हो गया। स्टेडियम में विवाद की वजह नाम को लेकर हुई।

गौरतलब है कि मोटेरा में वर्ष 1982 – 83 में तैयार सरदार पटेल स्टेडियम के विस्तार का कार्य 2015 से चल रहा था जो 2020 में पूर्ण हुआ। इसका उद्घाटन 24 फरवरी 2020 में निरर्थक प्रलाप के लिए कुख्यात तत्कालीन अमेरिकन राष्ट्रापति ट्रंप के द्वारा ‘नमस्ते ट्रंप’ मैगा सो के दौरान किया गया था। ठीक एक वर्ष बाद भारतीय राष्ट्रपति ने भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल का नाम हटाकर नरेन्द्र मोदी नाम की नवीन शिला पट्टिका लगा दी।

पूर्व में अहमदाबाद के मोटेरा में बने इस स्टेडियम का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर था । लेकिन कल जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसका उद्घाटन किया तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम पर । इसके बाद सोशल मीडिया पर यह मुद्दा जमकर चला। इस मामले में भाजपा सरकार की किरकिरी हो रही है। कांग्रेस ने इसे एक सरदार पटेल का अपमान बताया है तो भाजपा के खेल मंत्री ने इस पर एतराज जताते हुए गांधी परिवार को चैलेंज देते हुए कहा कि वह कभी सरदार पटेल का सम्मान तक नहीं कर आए। वही सबसे ज्यादा शोर मचा रहे हैं।

वही स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर रखे जाने का लेकर उठे विवाद के मद्देनजर केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि सिर्फ मोटेरा स्टेडियम का नाम बदला गया है। जबकि पूरे खेल परिसर का नाम सरदार पटेल पर ही रहेगा।

कल स्टेडियम उद्घाटन अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आना था । लेकिन वह नहीं आ पाए । इसके बाद राष्ट्रपति ने गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में इसका उद्घाटन किया । 800 करोड की लागत से बना यह स्टेडियम 25 एकड़ में फैला हुआ है । जबकि इसमें 1 लाख 320000 दर्शक बैठ सकते हैं। स्टेडियम की खूबी यह है कि इसमें एक साथ दो मैच खेले जा सकते हैं । यह स्टेडियम गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में ही पड़ता है।

इस स्टेडियम के दो पवेलियन छोर के नाम भी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस और गौतम अदानी कंपनी के नाम पर है। अडानी और अंबानी दोनों ही गुजरात से है । आमतौर पर किसी स्टेडियम के दो छोर को पवेलियन एंड और मीडिया एंड भी कहते हैं। यह दोनों एंड अब अडानी और अंबानी के नाम पर हो गए हैं। इस पर भी सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर चुटकियाँ ली जा रही है।

इस पर राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि सच कितनी खूबी से सामने आता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम – अडानी एंड – रिलायंस एंड जय शाह की अध्यक्षता में! हैशटैग हम दो हमारे दो।

जबकि कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे सरदार पटेल का अपमान करार दिया। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, मोटेरा स्टेडियम से सरदार पटेल का नाम हटा कर नरेंद्र मोदी रखना आजादी के महानायक का घोर अपमान है। श्रीनेत ने ट्वीट में प्रधानमंत्री से सवाल किया कि आपके दंभ और अहंकार की कोई तो सीमा होगी।

उधर , बचाव में खेल मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पूरे खेल परिसर का नाम सरदार पटेल एनक्लेव है। केवल क्रिकेट स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया है। यह स्टेडियम भी इस परिसर के अंदर है। विडंबना देखिए कि जिस ‘परिवार’ ने कभी सरदार पटेल का, यहां तक कि उनके निधन के बाद भी सम्मान नहीं किया, वही अब हो हल्ला मचा रहा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD