अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग किसी मुद्दे या बात को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर करते हैं। यह मीम्स किसी नेता या अभिनेता किसी के भी हो सकते हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश से कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो की टैंपरिंग कर यानी फोटो से छेड़खानी कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में केस दर्ज हो गया है। जीतू पटवारी के खिलाफ भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने शिकायत दर्ज करवाई है।
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर हुआ प्रकरण दर्ज , प्रधानमंत्री के फोटो में छेड़छाड़ कर वायरल करने के मामले में हुआ प्रकरण दर्ज , धारा 188 और एक अन्य धारा में हुआ प्रकरण दर्ज , छत्रीपुरा पुलिस ने बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की शिकायत पर किया प्रकरण दर्ज ,
1/2 https://t.co/vmqDI1HC3C pic.twitter.com/lFQEl8eZfs— BJP INDORE (@Bjp4IndoreMP) August 9, 2020
टीआई पवन सिंघल ने बताया कि गौरव रणदिवे ने शिकायत की है कि “पटवारी ने भावनाएं भड़काने का काम किया हैं। और सोशल मीडिया पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई है। उनकी इस शिकायत पर पटवारी के खिलाफ धारा 464, 188 के तहत केस दर्ज किया है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री के फोटो या मीम्स शेयर करने के मामले में कई लोगों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज करवाई है”।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं के लॉकडाउऩ तोड़कर डीआईजी ऑफिस जाने के मामले में केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जब डीआईजी ऑफिस पहुंचे तो उन्होंने किसी मास्क नहीं पहना था, और न ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि इन सभी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मामले पर ट्विट करते हुए कहा कि ” कि मैं भाजपा सरकार को खुली चेतावनी देता हूं कि वो इस कुत्सित व घृणित राजनीति से बाज आये अन्यथा हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा, भाजपा सरकार की इस दमनकारी सोच का मुंह तोड़ जवाब देना पडे़गा”।