उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पकड़कर पुलिस कानूनी कार्रवाई तो कर ही रही है, इसके साथ-साथ हथेली और माथे पर मुहर भी लगा रही है। मुहर को खासतौर पर बनवाया गया है जिसमें लिखा है- ‘मैं समाज का दुश्मन हूं।’ इसके बीच में लॉकडाउन उल्लंघन भी लिखा हुआ है।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन लागू है। जिसे आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श चल रहा है। सारनाथ थाने के एसएचओ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि सुबह छूट की मियाद 11 बजे के बाद खत्म होते ही बेमतलब घूमने वालों को पकड़कर समझाया जा रहा है और जागरूक भी किया जा रहा है। सारनाथ थाना क्षेत्र की आशापुर पुलिस चौकी के पास चौराहे पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। कुछ लोग बेवजह बाहर सड़कों पर निकल आए तो पुलिस ने उन्हें पकड़कर मुहर लगाई।
इसके अलावा नरेंद्र मोदी की अपील पर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता ने आत्मसात कर लिया है। यही वजह है कि काशीवासियों ने स्पेशल मोदी गमछा तैयार कराकर गरीब जरूरतमंदों में वितरित किया। बीते दिनों खुद पीएम मोदी भी गमछा पहने नजर आए थे।
पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद वाराणसी के केसरवानी समाज ने ‘मोदी गमछा’ का वितरण किया। यह गमछा चौक, चौराहों या फिर गलियों में बेघरों और जरूरतमंदों को बांटा गया। इस दौरान सोशल डिस्टेनसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है। उन मजदूरों को भी मोदी गमछा दिया गया, जो लॉक डाउन के पहले दिन से ही भूखों के लिए खाना बनाने में जुटे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। कोरोना वायरस पर यह उनका 26 दिन में देश के नाम चौथा संदेश होगा। इसमें वे लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले उन्होंने 24 मार्च को राष्ट्र के नाम संबोधन देकर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया था। लॉकडाउन के इस पहले चरण का 14 अप्रैल को आखिरी दिन है।