[gtranslate]
Country

अलीगढ़ में पुलिस ने मस्जिद को तिरपाल से ढकवाया, बताई ये वजह

अलीगढ़ में पुलिस ने मस्जिद को तिरपाल ढंकवाया, बताई ये वजह

होली के त्यौहार के दिन साम्प्रदायिक सौहार्द खराब न हो इसलिए उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है। प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलीगढ़ के संवेदनशील अब्दुल करीम चौराहा के पास मस्जिद हलवाईयां को सामियाना और तिरपाल से ढक दिया गया है। ताकि होली खेलने के दौरान कोई मस्जिद पर रंग न डाल दे। अलीगढ़ के एसपी अभिषेक ने बताया, “ये क्षेत्र संवेदनशील है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि क्षेत्र में साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखा जा सके।”

उन्होंने जानकारी दी कि थाना कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी चौराहे की मस्जिद हलवाईयां को एहतियातन ढका गया है। क्षेत्र के संवेदनशील होने के चलते जो भी संभ्रांत लोग हैं, उसने बातचीत करके ही ऐसा किया जाता है। इलाके में रह रहे दोनों पक्षों के लोग इसमें सहयोग करते हैं, ताकि साम्प्रदायिक सौहार्द्र बना रहे।

एसपी सिटी अभिषेक ने आगे कहा, “शांति व्यवस्था के लिए 5,000 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। 1,000 लोगों को पाबंद किया गया है। इसके अलावा आरएएफ के साथ स्थानीय पुलिस भी लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। ड्रोन कैमरों से छतों की निगरानी रखी जा रही है। ड्रोन कैमरों से पता चल सकेगा कि किसी की छप पर संवेदनशील सामग्री तो नहीं है। अति संवेदनशील इलाकों में आएएफ के साथ पीएसी की तैनाती भी की जाएगी। इस दौरान पुलिस भी उनके साथ होगी।”

इससे पहले भी पिछले कुछ वर्षों में मस्जिदों पर रंग भरे गुब्बारे फेंके जाने से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के मामले सामने आ चुके हैं। 27 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों से बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर जरूरत पड़े तो धार्मिक स्थलों को ढक दिया जाए, जिससे उनपर रंग न पड़े और कोई विवाद न हो।

You may also like

MERA DDDD DDD DD