[gtranslate]
Country

अलीगढ में जहरीली शराब कांड: अब तक 71 की मौत, नही हुए आरोपी BJP नेता अरेस्ट 

27 मई की देर रात यूपी में अलीगढ जिले के लोधा के करसुआ, खैर के अंडला और जवां के छेरत में लोगों ने अलग-अलग सरकारी ठेकों से देसी शराब खरीद कर पी थी। यह शराब जहरीली थी। जहरीली शराब पीने के बाद रात में मौतें होने लगी। इसके अगले दिन तक 27 लोगों की मौत हो गई।

प्रशासन ने देसी शराब के ठेके बंद कर दिए, इसके बावजूद भी चोरी से शराब बिकती रही। लोग इस जहरीली शराब को खरीदते रहे और पीते रहे। इसके बाद भी लोगों की मौतों का सिलसिला नही रुका। यही के पिसावा, शादीपुर और जट्टारी में भी लोगों ने यह जहरीली शराब खरीदी। सभी ने रात में शराब पी, जिससे अगले दिन की सुबह शादीपुर में 6 लोगों की मौत हो गई। इस तरह अब तक इस जहरीली शराब ने 71 लोगों को लील लिया है।

आज योगी सरकार ने इस मामले में अलीगढ़ के सीओ खैर, सीओ गभाना, ह ओ सिविल लाइन, एसडीएम खैर, एसडीएम कोल को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा खैर के थानाधिकारी , जवां और लोधा के थानाधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है।

जबकि इससे पहले जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक राजेश यादव, प्रधान सिपाही अशोक कुमार, निरीक्षक चंद्रप्रकाश यादव, इंस्पेक्टर लोधा अभय कुमार शर्मा और सिपाही रामराज राणा को भी इस मामले में निलंबित किया जा चुका है।

इस शराब कांड में कई पार्टी के आरोपी नेताओ का भी नाम आया है। विपिन यादव मूल निवासी मैनपुरी हाल निवासी सहार दिल्ली रेजीडेंसी क्वार्सी का नाम 28 मई को स्थानीय शराब तस्कर सरगना रालोद नेता अनिल चौधरी की गिरफ्तारी के बाद ही उजागर हो गया था। खुद अनिल ने स्वीकारा था कि विपिन उन्हें यह जहरीली शराब सस्ते दामों में बेचता था और हम लोग उसे ठेकों के जरिये पब्लिक को बेचते थे। अनिल चौधरी की गिरफ्तारी हो जाने के बाद विपिन यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन तीसरे आरोपी शराब तस्कर भाजपा नेता ऋषि शर्मा को पुलिस गिरफ्तार करने से अभी तक बचती दिखाई दे रही है। जबकि शर्मा पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया जा चुका है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD