[gtranslate]
Country

हरियाणा के सोनीपत – पानीपत में जहरीली शराब का कहर , 3 दिन में 27 मौतें 

हरियाणा के सोनीपत और पानीपत में जहरीली शराब का कहर जमकर बरप रहा है। यहां पिछले 3 दिनों में 27 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन इस मामले में लगातार लापरवाही बरत रहा है। हालांकि आज पुलिस वहां पहुंची जहां यह घटनाएं घट रही हैं । पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला अवैध शराब का सामने आ रहा है। जिसमें नकली जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत होना बताया जा रहा है ।
इस मामले में पुलिस दो दिन तक हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। आज पुलिस हरकत में आई । सोनीपत के गोहाना रोड पर जांच की गई। जिसमें एक युवक को शराब खरीदते ले जाते हुए बताया गया। यह युवक सुबह शाम को शराब बेचते थे । इसके अलावा एक महिला का भी मामला सामने आ रहा है जो अवैध शराब के कारोबार में लिप्त बताई जा रही है ।
अधिकतर लोगों के मरने की वजह उल्टी होना तथा छाती में दर्द बताया गया है । मृतकों के परिजन पुलिस को बता रहे हैं कि शराब पीने के बाद अचानक उनकी छाती में दर्द हुआ और सांस रुकने लगी। इसके बाद उल्टी हुई और अधिकतर लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हालांकि कई लोगों की बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंत्येष्टि कर दी गई । लेकिन पुलिस अब मृतकों का पोस्टमार्टम कर जांच कर रही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD