[gtranslate]
Country Politics

पंचतत्व में विलीन हुई PM की मां हीराबेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद PM मोदी ने ट्विटर पर दी है। मोदी ने अपनी मां की फोटो शेयर करते हुए उनके निधन की जानकारी दी। हीराबेन का पिछले दो दिनों से अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। जून में 100 साल की उम्र पार करने वाली हीराबेन को तबीयत खराब होने के कारण 28 दिसंबर को यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री मोदी उसी दिन अपनी मां से मिलने अहमदाबाद गए थे। हीराबेन मोदी ने रात करीब साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली।

मां के निधन पर PM मोदी ने कहा, ‘एक शानदार सदी भगवान के चरणों में बीत गई। हाथ में दीपक लिए हीराबेन की एक तस्वीर साझा करते हुए PM मोदी ने कहा, “मैंने हमेशा मां में त्रिमूर्ति का अनुभव किया है जो एक तपस्वी की यात्रा का प्रतिनिधित्व करती है, जो निस्वार्थ कर्म का प्रतीक और मूल्य है।”

PM मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “जब मैं उनसे उनके 100वें जन्मदिन पर मिला, तो उन्होंने मुझसे एक बात कही, बुद्धि से काम लो और शुद्धि से जियो।”

हीराबेन मोदी के निधन की जानकारी मेहता हॉस्पिटल ने एक पत्र के जरिए जारी की है। 30 दिसंबर, 2022 को  हीराबेन मोदी का यू. एन मेहता अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। अस्पताल ने कहा कि उन्होंने तड़के साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली। इसके बाद सुबह 7:45 बजे अहमदाबाद पहुंचे। यहां से वे सीधे गांधीनगर के रायसण गांव में भाई पंकज मोदी के घर गए। मोदी के पहुंचते ही अंतिम यात्रा शुरू हुई। सेक्टर-30 स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।

हीराबेन मोदी का जन्म 18 जून 1923 को हुआ था। इस साल उन्होंने 100 की उम्र पार कर ली है। इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां से मुलाकात की थी। गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार के लिए गुजरात में होने पर मोदी अपनी मां से मिले।

यह भी पढ़ें : शिशुओं के लिए श्राप बनी सिरप

You may also like

MERA DDDD DDD DD