[gtranslate]
Country

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 राज्यों के किसानों से आज करेंगें बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 12 बजे किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त भेजेंगे। इस योजना के तहत 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। यह राशि प्रत्येक किसान को 2000 के रूप में मिलती हैं। एक साल में कुल 6 हजार रुपये किसानों खातों में भेजे जाते हैं। यह योजना 1 दिसंबर, 2018 को लागू हुई थी। यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। यह पीएम किसान सम्मान योजना की 7वीं किस्त है।

इसके अलावा किसान आंदोलन के ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी देश के 6 राज्यों के लाखों किसानों के साथ वर्चुअल चर्चा करने वाले हैं। विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मोदी किसानों से संवाद भी करेंगे और किसान सम्मान निधि और किसानों के कल्याण के लिए सरकार के ओर से उठाए गए अन्य कदमों के बारे में अपने अनुभव साझा करेंगे।

किसानों के खाते में अगली किस्त भेजने को लेकर पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है। दोपहर 12 बजे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा।’

सरकार ने यह कार्यक्रम ऐसे समय में आयोजित किया है जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर 40 किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती भी है। इस कार्यक्रम के जरिए मोदी सरकार नाराज किसानों को साधने की कोशिश करेगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD