[gtranslate]
Country

कोरोना संकट पर PM मोदी आज 8 बजे रात को फिर करेंगे राष्ट्र को संबोधित

कोरोना संकट पर PM मोदी आज 8 बजे रात को फिर करेंगे राष्ट्र को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 8 बजे एक बार फिर कोरोना वायरस मुद्दे पर देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 11 बजे ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में कहा, “वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।”

 

अपने कोरोना वायरस पर दूसरे संबोधन में पीएम सरकारी तैयारियों के बारे में बता सकते हैं। लॉक डाउन को लेकर लोग गंभीर नहीं है। इस बारे में भी वह कुछ बोल सकते हैं। यह प्रधानमंत्री का कोरोना वायरस को लेकर दूसरा संबोधन होगा। भारत में अबतक कोरोना वायरस के कुल 500 से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 10 लोगों की मौत हो गई है।

साथ ही लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, हर तरफ हलचल है। ऐसे में प्रधानमंत्री आज अपने संबोधन में क्या कहते हैं, हर किसी की इसपर नज़र है। क्या प्रधानमंत्री कुछ बड़ा ऐलान करेंगे और लोगों से घरों में रहने की अपील करेंगे, इस तरह की अटकलें भी लगाई जा रही है। इससे पहले 19 मार्च को प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित किया था। जिसमें उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और जनता कर्फ्यू की अपील की थी।

साथ ही उन्होंने कहा था कि जितना संभव हो आप घरों से नहीं निकलें। देशवासियों पर भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा था कि आने वाले वक्‍त में आप सभी देशवासी अपने कर्तव्यों का अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। संकट के इस समय में आप सबको यह भी ध्यान रखना है कि हमारी आवश्यक सेवाओं, हमारे अस्‍पतालों पर अनावश्‍यक दबाव न बढ़े। पीएम मोदी ने लोगों से खुद ही खुद को ऐसे आइसोलेट करने की गुजारिश की।

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD