प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियों क्रान्फ्रेसिंग के जरिये वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रंट कोरिडोर के 306 किलोमीटर लंबे रेवाड़ी-मदार खंड का उदघाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राजस्थान और हरियाणा राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। पीएम ने कहा कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए चल रहे महायज्ञ ने आज एक नई गति हासिल की है। बीते दिनों आधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से किसानों के खातों में सीधे 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए गये हैं। जब नए साल में देश का आगाज अच्छा है। तो आने वाला समय भी शानदार और जानदार होना तय है।
Throughout India's development journey, Japan & its people have stood by us like a trustworthy friend. In the construction of the Western Dedicated Freight Corridor as well, Japan provided us with financial & technological assistance. I thank Japan and its people: PM Modi https://t.co/Ev3i7XsA78
— ANI (@ANI) January 7, 2021
उन्होंने आगे कहा कि आज का दिन NCR, हरियाणा और राजस्थान के किसानों, उद्यमियों, व्यापारियों के लिए नए अवसर लाया है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर चाहे ईस्टर्न हो या वेस्टर्न ये सिर्फ मालगाड़ियों के लिए आधुनिक रुट नहीं हैं। ये देश के तेज विकास के कॉरिडोर हैं। आज भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम 2 पटरियों पर एकसाथ चल रहा है। एक पटरी व्यक्तिगत व्यक्ति के विकास को आगे बढ़ा रही है और दूसरी पटरी पर देश के ग्रोथ इंजन को नई ऊर्जा मिल रही है। पिछले 6 वर्षों में रेल नेटवर्क के चौड़ीकरण पर किया गया निवेश अभूतपूर्व है। इससे भारतीय रेलवे का दायरा बढ़ा है और हमारी ट्रेनों की रफ्तार बढ़ी है।
ट्रेनों में हो रही दुविधा के बारें में बात करते हुए पीएम ने कहा कि पहले रेलवे में बुकिंग से लेकर यात्रा समाप्ति तक शिकायतों का ही अंबार रहता था। साफ-सफाई, समय पर ट्रेन चले, सुविधा, सुरक्षा हर स्तर पर रेलवे में बदलाव करने की मांग होती रही। बदलाव के इन कामों को बीते वर्षों में गति दी गई है। नए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण से न केवल भारतीय रेल नेटवर्क के कंजेशन में कमी आएगी बल्कि परिवहन लागत में कमी और मालढुलाई की क्षमता में भी वृद्धि होगी।
न्यू रेवाड़ी और न्यू मदार खंड राजस्थान और हरियाणा दोनों में शामिल है। इस रूट पर न्यू रेवाड़ी, न्यू अटेली और न्यू फूलेरा जैसे तीन जक्शन सहित 9 स्टेशन तैयार किए गए है। इस सेक्शन के खुलने से राजस्थान और हरियाणा के रेवाड़ी-मानेसर, नारनौल, फूलेरा और किशनगढ़ में मौजूद इंडस्ट्रीयल यूनिट्स को फायदा होगा।