प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (20 जून) से अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी कई बार अमेरिका जा चुके हैं। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता गिरने और जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद भी अमेरिका के साथ भारत के संबंध सौहार्दपूर्ण बने हुए हैं। इस बीच नरेंद्र मोदी आज से एक बार फिर अमेरिका के दौरे पर निकल गए हैं। यह उनके लिए अहम दौरा होने वाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा 20 से 24 जून तक पांच दिनों तक चलेगा। इस यात्रा के दौरान वह अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे। मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जिन्हें अमेरिकी संसद को दो बार संबोधित करने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के न्यौते पर अमेरिका के दौरे पर गए हैं।
अमेरिकी संसद में अपने भाषण के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां कई मशहूर हस्तियों से मुलाकात करेंगे। मोदी इस बार कुल 24 लोगों से मिलेंगे। इनमें नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद्, स्वास्थ्य विशेषज्ञ और अन्य हस्तियां शामिल हैं।
During his visit to New York, USA, PM Narendra Modi will meet around 24 people, including Nobel laureates, economists, artists, scientists, scholars, entrepreneurs, academicians, health sector experts, and more.
PM will be meeting Tesla co-founder Elon Musk, Astrophysicist Neil… pic.twitter.com/BiIkofRjFd
— ANI (@ANI) June 20, 2023
अमेरिका में नरेंद्र मोदी जिन 24 दिग्गजों से मुलाकात करेंगे, उनमें टेस्ला और स्पेसएक्स के सह-संस्थापक एलोन मस्क, एस्ट्रोफिजिसिस्ट नील डेग्रेस टायसन, ग्रैमी पुरस्कार विजेता इंडो-अमेरिकन गायक फालू (फाल्गुनी शाह), पॉल रोमर, निकोलस नसीम तालेब, रे डालियो, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन डेनियल रसेल, एलब्रिज कोल्बी, डॉ. पीटर एग्रे, डॉ. स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडन शामिल हैं।
इस दौरे की एक और खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन ही अमेरिका में रहने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र से अनुरोध करने के बाद 2015 से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र के इस मुख्यालय में मोदी की मौजूदगी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।