[gtranslate]
Country

पीएम मोदी ने की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बातचीत की। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकांउट से ट्वीट कर दी। फोन पर बातचीत करते हुए क्षेत्रीय मुद्दों और दोनों देशों की प्राथमिकताओं समेत म्यांमार की मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति जो बिडेन और मैं एक नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय आदेश के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम भारत-प्रशांत क्षेत्र और उससे आगे की शांति और सुरक्षा के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं। जो बिडेन और उनकी सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं दीं। हमने क्षेत्रीय मुद्दों और हमारी साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की। हम जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अपने सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी सहमत हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बातचीत की है। भारत और अमेरिका के संबंधों को देखते हुए ये बातचीत बहुत अहम मानी जा रही है। बाइडन के चुनाव जीतने के बाद से ही लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे कि जिस तरह भारत और अमेरिका के संबंध राष्ट्रपति ट्रंप के समय थे क्या वैसे ही संबंध बाइडेन के साथ भी रहेंगे। इससे पहले जब जो बाइडेन चुनाव राष्ट्रपति का चुनाव जीते थे तब भी पीएम मोदी ने उनको शुभकामनाएं भेजीं थीं। उन्‍होंने अपने बधाई संदेश में कहा था, ‘हम साझा चुनौतियों का सामना करने के लिए साथ खड़े हैं।’ पीएम नरेंद्र मोदी ने बाइडेन के शपथ ग्रहण करने के बाद ट्वीट में लिखा, ‘अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने पर जो बाइडन को शुभकामनाएं, भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं।

3 नवंबर को हुए अमेरिका के राष्‍ट्रपति के चुनावों में डेमोक्रेट उम्‍मीदवार जो बाइडेन ने 306 वोट लेकर जबर्दस्‍त जीत दर्ज की है। उनके प्रतिद्वंद्वी और रिपब्लिकन डोनाल्‍ड ट्रंप को महज 232 वोट मिले।

You may also like

MERA DDDD DDD DD