[gtranslate]
Country

PM मोदी ने की पत्रकारों से बात, कोरोना पर मीडिया के योगदान के लिए जताया आभार

PM मोदी अम्फान तूफान से प्रभावित इलाकों का आज करेंगे दौरा, दिल्ली से हुए रवाना

पूरी दुनिया कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। भारत भी इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हर जरुरी कदम उठा रहा है। सरकार लोगों से अपील कर रही है कि लोग घरों में ही रहें और इस समस्या को गंभीरता से लें। हर संभव बचाव करें।

ऐसे में जब हर कोई इस वायरस से दहशत में हैं। वहीं इमरजेंसी सेवा देने वाले लोग डटकर मैदान में खड़े हैं और अपनी ओर से पूरे प्रयास कर रहे हैं। इनमें मीडिया भी शामिल है।

मीडिया लोगों को जागरूक करने का काम लगातार कर रही है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मीडिया प्रमुखों से बातचीत की। सभी प्रमुख टीवी चैनल्स के एडिटर्स और मीडिया समूहों के प्रमुख पत्रकारों ने इसमें हिस्सा लिया।

उन्होंने मीडिया के अभूतपूर्व योगदान के लिए आभार जताया। इस दौरान उन्‍होंने कहा, “आप लोगों ने बहुत बहादुरी और दिलेरी का काम किया है। सही मायने में यही राष्‍ट्र सेवा है।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “हमारे लिए आगे अभी बड़ी जंग है। इसके लिए सोशल डिस्‍टैंसिंग काफी जरूरी अहम है। आप जानते हैं कि कैसे बातचीत करनी है। लोगों से घर पर रहने के संदेश को तेजी से फैलाएं।”

उन्होंने सेवा में जुटे लोगो के लिए कहा कि हमें मेडिकल या स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में जुटे लोगों का हौसला बढ़ाना होगा। वे बिना किसी स्‍वार्थ के अपनी जिंदगी खतरे में डालकर लोगों के लिए काम कर रहे हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD