पंजाब में 24 अगस्त को पीएम मोदी के दौरे से पहले आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया । अंदेशा लगाया जा रहा है कि पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री को आतंकी निशाना बना सकते हैं । पीएम पंजाब में टाटा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने जा रहे हैं । इससे पहले भी 5 जनवरी को प्रधनमंत्री के काफिले को रोका गया था। उनकी सुरक्षा में चूक होने के कारण पीएम का काफिला उस दौरान 15 से 20 मिनट तक फिरोजपुर मोगा हाइवे पर रोका गया था। फिर बाद में पीएम मोदी को अपने काफिले के साथ वापिस जाना पड़ा था। इस बार उनकी सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो पाए इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।उस दौरान खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली थी कि आतंकी निशाने पर प्रधानमंत्री, की जान को खतरा है। इस बीच फिर खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि पंजाब दौरे के दौरान पीएम मोदी की जान को खरा है। जिसके बाद पंजाब पुलिस चौकन्ना हो गई है। राज्य में कड़ी सुरक्षा कर दी गई है । आते-जाते प्रत्येक वाहनों की जांच की जा रही है।
एसएफजे,आईएसआई करवा सकते हैं आतंकी हमला
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने एक बार फिर आतंकी हमले को लेकर सूचना जारी की है। पंजाब पुलिस को अलर्ट जारी किया है किया गया है कि पंजाब, मोहाली ,चंडीगढ़ में सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे ) , इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस (आईएसआई ) के साथ मिलकर आतंकी घटना करवा सकता है। आईएसआई पाकिस्तान की सबसे पड़ी खुफिया एजेंसी है। जो पाकिस्तान को दुसरे देशों की जानकारियां पहुँचाने में मददगार होती है। “सिख फॉर जस्टिस” अलगाववादी खालिस्तानी संगठन के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पांच जनवरी को प्रधानमंत्री पर संभावित होने वाले हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसलिए यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि आईएसआई और एसएफजे दोनों मिलकर ये आतंकी घटना करवा सकते है।
गौरतलब है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन “सिख फॉर जस्टिस” के प्रमुख आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे से पहले चेतावनी दी है। गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा एक वीडियो जारी कर कहा गया है कि पंजाब से पहले भी प्रधानमंत्री को वापस किया गया है । इस बार भी वापस करेंगे । पन्नू द्वारा जारी किये गए वीडियों में आगे कहा गया है कि खालिस्तान समर्थक मुल्लांपुर पहुंच गए हैं, वहां वे एक जनमत संग्रह को लेकर पहुंचे हैं, जो प्रधानमंत्री की इस यात्रा का विरोध करेंगे। एनआईए द्वारा पहले ही ‘सिख फॉर जस्टिस’ संगठन को प्रतिबंधित सूची में डाल रखा है। इसका संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी रहा है। गुरपतवंत सिंह पन्नू को आतंकवादी घोषित किया गया है।
पीएम सहित कई बड़े नेता हैं निशाने पर
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पंजाब में आतंकी बस स्टैंडों को निशाना बना कर दंगे भड़काया जा सकता है । सार्वजनिक स्थानों पर ये आतंकी परिवहनों को निशाना बनाकर प्रदेश को आतंकित कर सकते है। आतंक की सूचना पाकर और पीएम के आने पर पुलिस ने प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
केंद्रीय ख़ुफ़िया एजेंसियों के अनुसार प्रधानमंत्री के अलावा दस बड़े नेता और अफसर आतंकियों के निशाने पर है। जिनम पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा, विजयइंदर सिंगला ,पूर्व मंत्री गुरकीरत कोटली,और परमिंदर पिंकी नाम भी शामिल है। इन सभी की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए जा चुके हैं।
हिरासत में लिए संदिग्ध
दीपक मोगा, सन्नी ईसापुर, संदीप सिंह और विपिन जाखड़ इन चारों आतंकी को पंजाब पुलिस ने 4 दिन पहले दिल्ली से पकड़ा है । कड़ी पूछताछ के दौरान इन चारों ने पुलिस को बताया कि ये चारों कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्श डल्ला और ऑस्ट्रेलिया के गुरजंट जंटा के संपर्क में थे। इन आतंकियों ने पुलिस को (टारगेट किलिंग) यानी लक्षित हत्या की जानकारी भी मिली थी। यही नहीं आतंकियों ने पुलिस को ये भी बताया कि निशाने पर मोहाली के साथ- साथ मोगा और दिल्ली भी है।