[gtranslate]
Country

कोरोना का कहर जारी,थोड़ी देर में प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रीयो संग बैठक

कोरोना वायरस  का देश में संक्रमण फैले  १ वर्ष पूरा हो गया हैं | पिछले वर्ष मार्च माह  में देशभर में लॉक डाउन लग गया था | हलाकि बीते कुछ माह  में कोरोना का कहर कम हो गया था | सभी चीजे धीरे धीरे सामान्य हो रही थी | लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के  नए मामले कई राज्य से  सामने आ रहे हैं| इसी को देखते हुए  कई राज्यों के जिलों में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया हैं |  तथा कुछ राज्यों में नाईट कर्फ्यू  भी लगा दिया गया  हैं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 28,903 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,14,38,734 पहुंच गए हैं।  वहीं पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा संक्रमण से 188 लोगों की जान चली गई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,59,044 पहुंच गई है।वहीं पिछले तीन महीने बाद कोरोना के सक्रिय मामले एक बार फिर दो लाख के पार पहुंच गए हैं, जबकि इससे पहले सक्रिय मामले दो लाख से नीचे बने हुए थे। फिलहाल, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2,34,406 हैं।

देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर तेजी से गहराता जा रहा है इस वायरस के संक्रमण को फिर से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। इस बैठक में उच्च स्तरीय समितियों की रिपोर्ट भी रखी जाएगी जिन्होंने हाल ही में कोरोना प्रभावित राज्यों का दौरा किया है। अब से थोड़ी देर में  मुख्यमंत्रियों के साथ यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक शुरू होगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD