[gtranslate]
Country

PM मोदी ने 71 हजार अभ्यर्थियों को दिया नौकरी का नियुक्ति पत्र!

देश में बेरोजगारी की समस्या को लेकर एक तरफ विपक्ष केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है तो दूसरी तरफ मोदी सरकार ने रोजगार मेलों के जरिए नियुक्ति पत्र जारी करना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘रोजगार मेला’ योजना के तहत 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं। मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन युवाओं से भी बातचीत की जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया है। ये भर्ती पत्र कई तकनीकी और पैरामेडिकल पदों जैसे शिक्षक, प्रोफेसर, नर्स, नर्सिंग ऑफिसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर के लिए दिए जाते हैं।

बेरोजगारी की समस्या के समाधान के तौर पर केंद्र सरकार ने ‘रोजगार मेला’ नाम से यह पहल शुरू की है। इसी पहल के तहत अक्टूबर माह में केंद्र सरकार द्वारा 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। इन सभी नियुक्तियों में सबसे ज्यादा नियुक्तियां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीएपीएफ में की गई हैं। ये नियुक्तियां केंद्रीय गृह विभाग ने की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार को प्राथमिकता दी है और केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि अपने वादे को पूरा करने के लिए यह पहल की जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?

इस बीच मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी स्थिति स्पष्ट की है। मोदी ने इस अवसर पर कहा, “रोजगार मेले के माध्यम से यह स्पष्ट है कि केंद्र सरकार ने युवाओं को सरकारी नौकरी देने का अभियान शुरू किया है। युवा इस देश की सबसे बड़ी ताकत है। सरकार की ओर से प्राथमिकता दी जा रही है कि उनके हुनर ​​का इस्तेमाल देश के विकास में हो। रोजगार मेला युवाओं को देश के विकास में योगदान करने में मदद करेगा। “

You may also like

MERA DDDD DDD DD