हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जारी है, जिसमें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करते हुए कहा है कि ‘कांग्रेस कभी हिमाचल प्रदेश को स्थिर सरकार नहीं दे सकती है और न ही वो चाहते हैं, आज कांग्रेस पार्टी की गिन कर दो राज्यों में ही सरकारें बची हैं,एक छत्तीसगढ़ और एक राजस्थान लेकिन यहाँ से कभी विकास की खबरे नहीं आती है।
देश में दशकों तक कांग्रेस पार्टी की सरकार रही है। उसके बावजूद भी देश महिलाएं और बहन-बेटियां उपेक्षित रही है लेकिन 2014 में उन्होंने मुझे अपना बेटा समझकर आशीर्वाद दिया और मैंने ठान लिया है कि पीढ़ियों से जो आपको समस्या आ रही हैं, उन्हें मैं दूर करके ही रहूंगा। आने वाला समय 5जी का है, हिमाचल के नौजवानों का और हिमाचल प्रदेश के जीवन का कायाकल्प 5 जी से होगा। इससे सुदूर इलाके के स्कूलों में भी पढ़ाई, शहरों जैसी हो जाएगी।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि हमारी सरकार ने निश्चित किया कि सबको सामाजिक सुरक्षा मिले। इसके लिए हमारी सरकार ने पेंशन और बीमा की योजना शुरू की है। हमने किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों को नियमित 3 हजार रुपये पेंशन देने का रास्ता साफ किया है। कांग्रेस पार्टी की सरकार ने तो वृद्धा पेंशन की उम्र सीमा को 80 साल कर दी और साथ में कमाई की शर्त रखी है।
भाजपा का सरकार आने के बाद पेंशन में उम्र सीमा को घटाकर 60 साल कर दी और कमाई की शर्त को भी हटा दिया है। इससे लाखों वरिष्ठ नागरिकों को फायदा हुआ है। केंद्र की भाजपा सरकार ने जो देश में उज्ज्वला योजना चलाई है, उससे सभी का फायदा हुआ है।हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार ने तो इसमें गृहिणी योजना को जोड़ कर लाखों लोगों का फायदा किया है। केंद्र की भाजपा सरकार ने
आयुष्मान योजना चलाई, हिमाचल की भाजपा सरकार ने हिमकेयर योजना से और लोगों को इसमें जोड़ दिया है।
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डबल इंजन सरकार पर जोर देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। आज हिमाचल 21वीं सदी में विकास के जिस पड़ाव पर है, वहां उसे स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत है,जब प्रदेश के पास मजबूत सरकार होगी और डबल इंजन की ताकत होगी, तो चुनौतियों को भी दूर करेगा और नई ऊंचाई भी उतनी ही तेजी से प्राप्त करेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने भी पुरानी परंपरा को बदलते हुए राज्य में भाजपा को दोबार जीताया है।उत्तर प्रदेश में भी 40 साल बाद ऐसा हुआ है जब कोई राजनीतिक पार्टी फिर से जीतकर अपनी सरकार बनाई है। मणिपुर में भी भाजपा की सरकार आई है। हम एक ऐसी राजनीतिक परंपरा बनाना चाहते हैं कि हमारी सरकार ऐसा काम करें कि देश के मतदाता हमें बार बार काम करने का मौका दे। इसलिए हम विकास के लिए देश में हर जगह हर स्तर पर काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 2 नवंबर को मतदान होना है।हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटें हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को हिमाचल प्रदेश में पहली बार पूर्ण बहुमत मिला था। भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की 44 सीटों पर परचम लहराया था जबकि कांग्रेस को 21 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था।