[gtranslate]
Country

10 बजे जयपुर में पायलट करेंगे लैंडिंग, नाराज़गी दूर कराने में प्रियंका की भूमिका

10 बजे जयपुर में पायलट करेंगे लैंडिंग, नाराज़गी दूर कराने में प्रियंका की भूमिका

“सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाए तो उसे भूला हुआ नहीं कहते हैं” कुछ इसी तर्ज पर कल कांग्रेस की उत्तर प्रदेश महासचिव प्रियंका गांधी ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और पीसीसी प्रमुख सचिन पायलट को मना लिया। बताया जा रहा है कि सचिन पायलट ने अपनी कुछ शर्तें प्रियंका गांधी के सामने रखी है। जिनको मानने की सहमति दे दी गई है। फिलहाल एक बार फिर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट में गिले-शिकवे दूर कराने और हाथ मिलाने में प्रियंका गांधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

याद रहे कि यह पहला मौका नहीं है जब प्रियंका गांधी ने राजस्थान के इन दो दिग्गजों के बीच सुलह कराने का काम किया है। इससे पहले जब दिसंबर 2018 में राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आए तो कांग्रेस पार्टी ने अशोक गहलोत को सीएम बनाने का मन बनाया। लेकिन सचिन पायलट इस फैसले को मानने पर राजी नहीं हुए। घंटों लंबी बैठकें चलती रहीं। अंतत: राहुल गांधी के आवास पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट से प्रियंका गांधी ने मुलाकात की और सीएम पर फाइनल फैसला हो सका था। कुछ इसी तरह इस बार भी प्रियंका गांधी को कामयाबी मिल सकती हैं।

बताया जा रहा है कि आज 10 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में प्रियंका गांधी जयपुर में खुद मौजूद रहेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह गहलोत पायलट मतभेद को समझाने में कामयाब होगी। इसके मद्देनजर ही आज 10 बजे जयपुर में फिर से विधायक दल की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें सभी की नजर सचिन पायलट के अगले कदम पर होगी।

बताया जा रहा है कि कल पूरे दिन कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने सचिन पायलट को मनाने के लिए पूरी जान लगा दी। तब कई नेताओं के साथ ही प्रियंका गांधी ने आगे बढ़कर सचिन पायलट के सभी नाराजगी के भाव सुने। जिसमें बताया जा रहा है कि सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उनको असहज करने और एसओजी के निशाने पर रखने की बात कही।

बताया जा रहा है कि आज 10 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में प्रियंका गांधी जयपुर में खुद मौजूद रहेगी । कयास लगाए जा रहे हैं कि वह गहलोत पायलट मतभेद को समझाने में कामयाब होगी।

इसी के साथ ही सचिन पायलट ने अपना यह दुख भी व्यक्त किया कि उनके समर्थक विधायक मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल नहीं किए जा रहे हैं। इसके बाद प्रियंका गांधी ने सचिन पायलट के विधायकों को मंत्रिमंडल विस्तार में स्थान देने का की हामी भर ली। इसी के साथ ही यह भी कहा गया कि सचिन पायलट पर पहले की तरह ही जिम्मेदारी रहेगी। यानी कि वह राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

हालांकि, अभी सचिन पायलट खेमे की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। लेकिन कांग्रेस हाईकमान को उम्मीद है कि आज 10 बजे होने वाली विधायकों की बैठक में सचिन पायलट और उनके समर्थक 20 विधायक जरूर शामिल होंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी कुछ ऐसी ही उम्मीद जाहिर की है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि एक बार फिर हम सचिन पायलट, सभी विधायक साथियों को लिखकर भी भेज रहे हैं, उनसे अनुरोध करते हैं कि आइए राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करें। राजस्थान को कैसे मजबूत करें- ये चर्चा करें। अगर किसी व्यक्ति विशेष से कोई मतभेद है तो खुले मन से वो भी कहिए, कांग्रेस नेतृत्व… सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी सबकी बात सुनने और उसका हल निकालने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि हमने यह कहा था कि सचिन पायलट सहित सभी विधायकों के लिए सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के दरवाजे खुले हैं वे खुले मन से आएं अगर कोई मतभेद है तो उस पर चर्चा करेंगे, केंद्रीय नेतृत्व चर्चा कर हल निकालेगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD