भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रांची में किसानों और मझौले व्यापारियों को संबोधित करते हुए कालेधन पर कुछ ऐसा कह डाला जिससे भ्रष्ट राजनेताओं से लेकर नौकरशाहों और बिजनेसमैन की नींद उड़नी तय है। पीएम ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले सौ दिनों की बात करते हुए केंद्र सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के मामलों पर की गई कड़ी कार्यवाही का जिक्र किया। उन्होंने कहा
‘‘भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू हो चुका है। जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें अपने किए की सजा जरूर मिलेगी। जिन्हें लगता है वे कानून से बड़े हैं आज यहां-वहां छिप रहे हैं।’’
जाहिर है पीएम का इशारा पूर्व केंद्रीय गृह एवं वित्त मंत्री पी ़चिंदबरम और कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार की तरफ था। उन्होंने ट्रिपल तलाक और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का जिक्र करते हुए इन कठोर कदमों के पीछे जनता द्वारा दिए गए भारी बहुमत को बताया। उन्होंने आतंकवाद पर कड़ाई से निपटने की बात कहते हुए सरकार द्वारा इस बाबत उठाए कदमों की भी चर्चा की।
प्रधानमंत्री की स्पीच लेकिन उनके एक डायलाग चलते सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन चुकी है। भ्रष्टाचारियों को चेतावनी देने वाले अंदाज में मोदी ने कह डाला। ‘पिक्चर अभी बाकी है… ।’ यानी अभी तो यह शुरूआत है। आने वाले समय में कई दिग्गज सलाखों के पीछे जाते स्पष्ट नजर आ रहे हैं।