नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में हर क्षेत्र में अपने-अपने तरीके से भारी संख्या में महिलाएं धरने पर डटकर बैठी हैं। चाहे वो दिल्ली का शाहीनबाग हो, लखनऊ का घण्टाघर या फिर अलीगढ़ के शाहजमाल ईदगाह। इसी बीच अलीगढ़ के शाहजमाल ईदगाह का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का बुर्का पहनकर धरने में बैठी महिलाओं से बात कर रहा है। उस पर आरोप है कि वह महिलाओं को भड़का रहा था।
एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि फोटो एएमयू के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष कश्मीरी छात्र सज्जान सुभान राथर की है। सुभान बुर्का पहनकर महिलाओं को भड़काने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने बताया कि मामले में छात्र नेता के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।
दरअसल, शाहजमाल ईदगाह के बाहर पिछले तीन दिन से वहां की महिलाएं, बच्चे और मर्द नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर धरने पर हैं। लोगों के मुताबिक, शुक्रवार को प्रदर्शन में पुरुष भी बारी तादाद में इकट्ठा हो गए। इसी दौरान एएमयू के पूर्व छात्र नेता कश्मीरी सज्जान सुभान वहां पहुंचे।
सज्जान ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह महिलाओं के शांतिपूर्ण धरना करने के अधिकार में बाधा डाल रहे हैं। उसके बाद बुर्का पहनकर महिलाओं को भड़काने का फोटो वायरल होने लगा। खबरों के अनुसार, जब तक पुलिस पहुंची है तब तक सज्जान अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए। एसएसपी ने बताया कि धरना स्थल पर बुर्का पहनकर महिलाओं को भड़काने के मामले में एएमयू नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि सज्जाद को चार महीने पहले अनुच्छेद 370 हटाए जाने के विरोध प्रदर्शन को लेकर गिरफ्तार किया गया था। वहीं एक और खबर अलीगढ़ से आ रही है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पांच छात्र नेताओं के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है। करीब 58 लोगों पर शांति भंग करने का आरोप है चिन्हित किया गया है। इन सभी के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि 26 जनवरी को छात्रों ने 15 दिसम्बर के बवाल के मामले में एएमयू वीसी को काले झंडे दिखाकर ‘गो बैक’ के नारे लगाए थे।