शादी किये बिना लिव इन में रहना आज-कल एक फेशन बनता जा रहा है। वहीं इन रिलशनशिपों में कई आपराधिक घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर करते हुए केंद्र को ‘लिव-इन’ संबंधों के पंजीकरण के लिए नियम बनाने का आदेश देने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता ने इसके लिए श्रद्धा वालकर और निक्की यादव हत्याकांड का हवाला दिया है। यह याचिका सुप्रीम कोर्ट की ही एक वकील ममता रानी द्वारा दायर की गई है।
अपराधों पर लगेगी लगाम
याचिका में कहा गया कि गुप्त तरीके से चल रहे ऐसे संबंध लगातार बड़े अपराध की वजह बनते जा रहे हैं। इसलिए अगर पंजीकरण का कानून लाया जाता है तो ऐसे संबंधों में रहने वालों को एक-दूसरे के बारे में और सरकार को भी उनकी वैवाहिक स्थिति, उनके आपराधिक इतिहास और अन्य प्रासंगिक विवरणों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
साथ ही याचिकाकर्ता ने इस बात का जिक्र भी किया है कि महिलाओं द्वारा दायर किए जा रहे बलात्कार के झूठे मामलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इन मामलों में महिलाएं आरोपी के साथ लिव-इन संबंध में रहने का दावा करती हैं। जहाँ कोर्ट के यह एक चुनौती के रूप में सामने आता है और उसके लिए फैसला लेना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यदि लिव इन में रहने के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया जाये तो कोर्ट के लिए फैसला लेना ही आसान हो जायेगा।
लिव इन में रह रही श्रद्धा के हुए 35 टुकड़े
वसई की रहने वाली 26 वर्षीय श्रद्धा वाकर की उसके प्रेमी आफताब पूनावाला ने हत्या कर दी थी। ये दोनों 2019 से रिलेशनशिप में थे। दोनों एक कॉल सेंटर में साथ काम करते थे। उसने अपने परिवार को भी इस रिश्ते की जानकारी दी थी। लेकिन परिवार उनके आपसी रिश्ते के खिलाफ था। माता-पिता के विरोध के बावजूद वह नायगांव में आफताब के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही थी। इसके बाद उसके घरवालों ने भी उससे नाता तोड़ लिया। इस बीच आफताब ने उसकी हत्या कर दी क्योंकि उसने शादी की मांग की थी। साथ ही उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटकर दिल्ली के महरौली इलाके के जंगल में फेंक दिया गया था।
डाटा केबल से निक्की की गाला घोटकर हत्या
वेलेंटाइन डे से तीन दिन पहले हत्या की यह कहानी वर्ष 2018 में एक कोचिंग सेंटर से शुरू हुई। कोचिंग सेंटर में मुलाकात के दौरान दोनों की दोस्ती हुई। ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली जो लिव-इन तक जा पहुंची। दो साल तक लिव-इन में रहने के बाद जब बात शादी तक पहुंची तो प्रेम की बघ्घी डगमगाने लगी। लड़की और लड़के में शादी को लेकर विवाद बढ़ने लगा। परिवार की सहमति से जब लड़का कहीं और शादी करने लगा तो लड़की ने उस पर दबाव बनाना शुरू किया। लड़के की सगाई वाले दिन वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया और शादी के मसले पर बेहेस बढ़ने लगी। बहस इतनी बढ़ गई कि प्रेमी ने प्रेमिका का चार्जिंग वायर से गला घोंटकर हत्या कर दी, इतना ही नहीं साहिल नाम के इस लड़के ने इस वारदात को अंजाम देकर अगले ही दिन किसी और लड़की से शादी करने का मामला भी सामने आया है।