[gtranslate]
Country

केरल में ऑड-ईवन सिस्टम के तहत गाड़ियां चलाने की मिली अनुमति

केंद्र सरकार ने कहा, लॉकडाउन में अपने हिसाब से छूट नहीं दे सकतीं राज्य सरकारें

लॉकडाउन के बीच केरल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि केरल में 20 अप्रैल के बाद आंशिक प्रतिबंध वाले जिलों में ऑड-ईवन सिस्टम के तहत गाड़ियां चलाने की अनुमति होगी। केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 7 नए मामले सामने आए। जिसके बाद राज्य में संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 147 हो गई। वहीं 88,000 से अधिक व्यक्ति निगरानी में हैं। बुधवार को, कोविड-19 संक्रमण का केवल एक मामला सामने आया था जो कि कुछ सप्ताह में सबसे कम संख्या है।

सीएम ने कहा कि इसमें महिला ड्राइवरों को पूरी तरह छूट मिलेगी। उन्हें इस नियम का पालन नहीं करना होगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि कन्नूर में 4 मामले सामने आए, जबकि दो कोझीकोड से और एक कासरगोड से सामने आए। संक्रमित व्यक्तियों में से 5 विदेश से आये थे, जबकि दो संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने से इसकी चपेट में आए। सबसे ज्यादा प्रभावित कासरगोड के 24 लोगों सहित 27 लोगों के नमूने की जांच में गुरुवार को संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 394 मामले सामने आये हैं। 80,000 से अधिक लोग निगरानी में हैं जिसमें से 532 विभिन्न अस्पतालों में हैं। विजयन ने कहा कि 17400 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 16459 में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 9, गुजरात में 6, आंध्र प्रदेश में 5, दिल्ली और तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में 2-2 मौतें हुई हैं। अब तक कुल 420 मौतों में से, सबसे ज्यादा 187 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, इसके बाद मध्य प्रदेश में 53, गुजरात में 36, दिल्ली में 32 पर और तेलंगाना में 18 मौतें हुई हैं। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 14-14 लोगों के मारे जाने की सूचना है। पंजाब, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 13-13 मौतें हुई हैं। पश्चिम बंगाल में 7 मौतें दर्ज हुई हैं जबकि झारखंड में दो मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मेघालय, बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD