[gtranslate]
Country

दिल्ली में पानी लेने सड़कों पर निकले लोग, टैंकरों पर उमड़ती भीड़ से टूटा सोशल डिस्टेंस

केरल के कोच्चि का एक मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें ट्विटर पर वायरल एक पोस्ट के अनुसार एक महिला डॉक्टर के पास गई और उसने ब्लिडिंग और स्पॉटिंग की परेशानी बताई। जब डॉक्टर ने उनसे पूछा कि क्या वो कोई मेहनत का काम करती हैं। तो उन्होंने कहा कि उनके घर में हमेशा पानी की कमी रहती है। ऐसे में उन्हें पहाड़ की ऊंचाई से उतर कर पानी के लिए हर दिन अपने रिश्तेदार के घर जाना पड़ता है। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। इसके बाद जब वो घर पहुंची तो वो हैरान रह गई। उन्होंने देखा की घर की टंकी में पानी भरा जा रहा है।

दरअसल महिला की परेशानी को वहां की विधायक वीना जॉर्ज ने उजागर किया। उन्होंने व्हाट्स एप ग्रुप पर महिला को हो रही दिक्कतों का जिक्र किया। बाद में विधायक ने खुद अधिकारियों से बात कर पानी भिजवाने का इंतज़ाम किया। आधे घंटे के अंदर उनके घर टैंकर पहुंच गया। विधायक ने कहा कि वो ये बात किसी को बताना नहीं चाहती थी। लेकिन जब सोशल मीडिया पर हर तरफ इस बात की चर्चा हो रही थी तो उन्होंने खुद इस घटना का जिक्र अपने पोस्ट में किया।

केरल के कोच्चि की इस घटना की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार के पानी की आपूर्ति के मामले में काफी किरकिरी हो रही है। अपने वादे के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता को मुफ्त में पानी देने का वादा तो पूरा कर रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही उन पर आरोप है कि वह लॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं । इससे जनता सड़कों पर उतर गई है।

दिल्ली की जिस जनता को डोर टू डोर पानी मिलना चाहिए था वह अपने हाथों में डब्बे और कैन लेकर पानी के टैंकर पर टूट पड़ते हैं। भारी भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ती है जो ना तो सोशल डिस्टेंस का ही पालन कर पा रही है और ना ही वह कोरोना जैसी महामारी से अपना बचाव ही कर पा रही है। हालत यह है कि जो लोग पानी की इस जंग में सड़कों पर उतरे हैं। उनके चेहरे पर मास्क तक नजर नहीं आ रहे हैं।

यह मामला है दिल्ली के न्यू अशोक नगर का । न्यू अशोक नगर का इलाका दिल्ली के पूर्वी क्षेत्र से है और नोएडा से जुड़ा हुआ है। यहां से पानी पर मारामारी करते भीड़ की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें भारी भीड़ टैंकर के इर्द-गिर्द उमड़ पड़ी है। यही नहीं बल्कि जब भीड़ टैंकर पर टूट पड़ती है तो टैंकर चालक टैंकर को आगे चलाने लगता है। जिस पर टैंकर परिचालक के साथ भीड़ हाथापाई पर भी उतर जाती है। हालांकि टैंकर पर बैठा एक व्यक्ति भीड़ को खाली केन से हटाने का प्रयास करता है।

इस वीडियो को प्रसारित करने वाले व्यक्ति ने इसे केजरीवाल सरकार की बड़ी चूक करार दिया है। वीडियो वायरल करने वाले शख्स का नाम सतपाल सिंह धनखड़ है। जो वीडियो में भारी भीड़ के टैंकर पर उमड़ने और लाकडाउन का पालन न करने की बात करते हुए दिल्ली सरकार की घेराबंदी करते सुनाई देते हैं ।

यह व्यक्ति अपने आप को बीजेपी का त्रिलोकपुरी का नेता बताते हुए कहते हैं कि जिस केजरीवाल ने फ्री पानी का वादा किया था वह लोगों को अब फ्री पानी के बदले फ्री में कोरोना महामारी दे रहे हैं। साथ ही धनखड़ ने वीडियो में यह भी कहा कि केजरीवाल सरकार को इस तरह टैंकर नहीं भेजनी चाहिए। अगर यही हाल रहा तो कोरोना महामारी को बढ़ाने से दिल्ली में कोई नहीं रोक पाएगा।

गौरतलब है कि दिल्ली में अब तक कोरोना के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1069 हो गई है। साथ ही यहां 19 लोगों की मौत भी हो चुकी है । दिल्ली सरकार ने यह आंकड़ा जारी किया है। इन कुल मामलों में 712 मरीजों को विशेष अभियानों के माध्यम से अस्पतालो में लाया गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD