सोशल मीडिया हो या मास मीडिया हर जगह न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में 70 साल की बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने की घटना की आलोचना की जा रही है। अब इस मामले में डीजीसीए (नागर विमानन मंत्रालय) ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इतना ही नहीं इस विमान के पायलट का लाइसेंस भी तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।
एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना
डीसीजीए के नियमों का उल्लंघन करने के लिए एयर इंडिया पर जुर्माना लगाया गया है। विमान के पायलट को अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं करने का आरोप लगाते हुए तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही इस विमान के निदेशक पर तीन लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शंकर मिश्रा पर एयर इंडिया की उड़ानों में यात्रा करने पर भी चार महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है।
घटना के सामने आने पर DCGA ने क्या कहा?
पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में एक शराबी ने एक महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था। उसके बाद 6 दिसंबर को भी ऐसी ही घटना हुई। इसके बाद विमानन महानिदेशालय ने इस मामले पर एक्शन लिया है। डीसीजीएन ने भी कहा है कि इस तरह की घटना बेहद घिनौनी है और अगर इस तरह की घटनाएं विमान में हो रही हैं तो यह एयर इंडिया की नाकामी है।