[gtranslate]
Country

बिहार में इलाज को मोहताज कोरोना मरीज

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में दिन- प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है, लेकिन दिक्कत यह है कि लचर स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों को शिकायत है कि डाॅक्टर उन्हें देखने नहीं आ रहे। मरीजों में सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के नेता तक शामिल हैं।

अब बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 24 घंटे में 7 और लोगों की मौत हो गई। इस महामारी में मरने वालों की संख्या 125 हो गई है। कोविड-19 के 1266 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,305 हो गयी है।

बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक जिन 125 लोगों की मौत हुई है उनमें से पटना में 15, भागलपुर एवं दरभंगा के 10-10, समस्तीपुर में सात, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्वी चंपारण, रोहतास एवं सिवान में छह-छह, बेगूसराय एवं सारण में पांच-पांच, भोजपुर, पश्चिम चंपारण एवं वैशाली में चार-चार, गया, जहानाबाद, खगड़िया, नवादा, एवं सीतामढ़ी में तीन- तीन, अररिया, कैमूर, किशनगंज एवं मधुबनी में दो- दो तथा अरवल, औरंगाबाद, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, सहरसा एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD