गुजरात की राजनीति में लंबे समय से चल रही अटकलों पर आज विराम लग गया है। हार्दिक पटेल ने आज गांधीनगर के कमलम में सीआर पाटिल की उपस्थिति में भगवा दुपट्टा पहनकर भाजपा में प्रवेश किया। इससे पहले हार्दिक ने अपने घर पर दुर्गा पूजा की और बाद में एसजीवीपी गुरुकुल में गो पूजा की। हार्दिक पटेल के आज औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल होने से पहले गांधीनगर के कमलम में पूरी तैयारी कर ली गई थी। हार्दिक पटेल के भाजपा में शामिल होने से पहले अहमदाबाद के विभिन्न इलाकों में पोस्टर भी लगाए गए थे।
गौरतलब है कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक आज आखिरकार बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इससे पहले हार्दिक ने ट्वीट किया था, ”आज से एक नया अध्याय शुरू करने जा रहा हूं। भारत के सफल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र सेवा के महान कार्य में एक युवा सिपाही के रूप में कार्य करूँगा।
इन सीटों से चुनाव लड़ने के कयास
हार्दिक पटेल द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि हार्दिक सौराष्ट्र की मोरबी या अहमदाबाद जिले में अपने पैतृक गांव वीरमगाम सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
पटेल भाजपा में ऐसे वक्त में शामिल हुए हैं जब इसी वर्ष के आखिरी में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने को हैं। बहरहाल हार्दिक पटेल का विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ना किसी बड़े झटके से कम नहीं है। उल्लेखनीय है कि साल 2015 में हार्दिक पटेल द्वारा पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक आंदोलन का नेतृत्व किया गया था।