[gtranslate]
Country

पार्टी एक स्वर अनेक, सुधरने को तैयार नहीं कांग्रेस

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाए और कहा कि अगर इस हमले के पीछे कोई साजिश है तो उन्हें सीबीआई, एनआईए, सीआईडी को बुलाना चाहिए या फिर एसआईटी का गठन कर लेना चाहिए।

वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने और आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ जीत के लिए उनके फिर से ‘असीमति ऊर्जा’ प्राप्त करने कामना की।इससे पहले, कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता पर नंदीग्राम कथित तौर पर हुए हमले को ‘राजनीतिक नाटक’ करार दिया । उधर पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सदस्य सिंघवी ने ट्वीट किया, ‘‘कामना करता हूं कि ममता बनर्जी जल्द से जल्द स्वस्थ हों।वह प्रदेश में भाजपा का मुकाबला करने और हराने के लिए अपनी असीमित ऊर्जा को फिर से प्राप्त करें।’’ अब सवाल यह है कि पार्टी तो एक है कांग्रेस पर इनके स्वर अक्सर अनेक-अनेक निकलते हैं।

बीजेपी की बात करूं तो बीजेपी ने इसे ममता की साजिश करार दिया है। बीजेपी नेता और पार्टी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह सब कुछ ममता की सहानुभूति पाने की कोशिश है क्योंकि उनकी बंगाल से जमीन खिसक गई हैं। वह नाटक कर रही हैं। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस वाम दलों के साथ मिलकर और ममता की अगुवाई वाली तृणमूल, कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ रही है।

ममता को नाटक करने की आदत है: अधीर रंजन

जहां एक ओर कांग्रेस के नेता ममता दीदी के साथ हुए इस घटना पर उन्हें संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। तो इसके ठीक विपरीत कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी इसे ममता का नाटक करार देते हुए कहा कि ममता को नाटक करने की आदत है। ममता एक नेता ही नहीं हैं बल्कि वह मुख्यमंत्री भी हैं, लेकिन ताज्जुब की बात है कि जब उन पर हमला होता है तो उस समय कोई पुलिस वाला वहां मौजूद नहीं रहता है। कोई आस-पास नहीं रहता है। तो ऐसे में क्या कहना चाहिए कि बंगाल की मुख्यमंत्री के साथ बंगाल की पुलिस नहीं रहती है।ये किसी को यकीन आएगा।कोई इस पर भरोसा करेगा क्या।

चुनाव की तारीख करीब आते-आते पश्चिम बंगाल का चुनावी पारा बढ़ता जा रहा है। अब ममता बनर्जी के चंडी-पाठ को लेकर विवाद शुरू हो गया है। उनका साथ छोड़ बीजेपी में गए और नंदीग्राम से ममता के खिलाफ चुनाव लड़ रहे शुभेन्दू अधिकारी ने ममता पर गलत चंडी-पाठ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ऐसा क्यों नहीं कर रही हैं? अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि साजिश का बहाना बनाकर ममता बनर्जी लोगों की सहानुभूति लेना चाहती हैं। हमले के समय पुलिस कहां थी।

अधीर रंजन चौधरी ने इस पर भी कहा कि सीसीटीवी फुटेज निकालिए, सच सबके सामने आ जाएगा। यही नहीं कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि ये कहना अपने आप में हास्यास्पद है कि उनके साथ पुलिस नहीं थी। ममता बनर्जी बहाने से चुनाव जीतना चाहती हैं।

बीजेपी और ममता ने मिल कर चुनाव का स्तर गिरा दिया है- अधीर रंजन

उन्होंने आगे कहा कि, “पहले कहती थी कि मैं हिजाब पहनती हूं, मुसलमानों को प्रोटेक्ट करती हूं और अब ममता खुद को ब्राह्मण साबित करने में लगी हैं।” उन्होंने कहा कि ममता अब घर-घर जाकर कह रहीं हैं कि, “मैं ब्राह्मण हूं” पहले तो उन्हें कभी चंडी पाठ करते नहीं देखा।

हालांकि अधीर चौधरी ने बीजेपी की भी आलोचना करते हुए कहा कि, “मैं शुरू से कह रहा हूं कि बीजेपी और ममता ने मिल कर चुनाव का स्तर गिरा दिया है।”

अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस नेतृत्व द्वारा बंगाल में चुनाव प्रचार की योजना पर पूछे गए सवाल के जवाब में जानकारी दी कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों हीं बंगाल में जल्द हीं चुनाव प्रचार करेंगे। पर एक ही पार्टी से एक ही मुद्दे पर अलग-अलग बयानबाजी आन्तरिक मतभेद को जरूर दर्शाती है।

उधर कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बने ग्रुप-23 में भी फूट पड़ गई। यही कारण है कि ग्रुप का नेतृत्व करने वाले नेता अपने कार्यक्रम तय नहीं कर पा रहे हैं। जम्मू के मंच से गुलाम नबी आजाद ने भले ही अगले कार्यक्रम में कई पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्रियों के शामिल होने का दावा किया हो, लेकिन मात्र सात नेता ही पहुंचे थे। जम्मू जमावड़े के बाद नेतृत्व भी सतर्क हुआ और हस्ताक्षर करने वाले कुछ अन्य नेताओं को संगठन में जिम्मेदारी सौंप दी गई। अब पार्टी के सदस्यों के बीच आपसी मतभेद की बात आम हो गयी है कि क्योंकि पार्टी के भीतर से ही पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठते रहे हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD