[gtranslate]
Country

कुख्यात बाजारों में शामिल हुआ पालिका बाजार

अमेरिका ने दुनियाभर में मौजूद कुख्यात बाजारों की नई वार्षिक सूची जारी की गई है। सूची में भारत की लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट IndiaMart.com सहित चार भारतीय बाजार भी हैं। इस लिस्ट में उन बाजारों के नाम शामिल हैं जहां से दुनिया भर से बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करते हैं। कनॉट प्लेस को देश की राजधानी दिल्ली का दिल कहा जाता है। लेकिन यहाँ स्थित अंडरग्राउंड पालिका बाजार कुख्यात मार्केट की लिस्ट में शामिल हो गया है ।

2021 की कुप्रसिध्द बाजारों की लिस्ट में पूरे दुनिया में 42 ऑनलाइन वेबसाइट्स और 35 बाजार सामने आए हैं। जिसमें चोरी का सामान, नकली ट्रेडमार्क या कॉपीराइट जैसी सुविधा उपलब्ध होती है। भारत की जानी-मानी ई-कॉमर्स वेबसाइट इंडिया मार्ट डॉट कॉम और नई दिल्ली की पालिका बाजार सहित चार दूसरे बाजारों को अमेरिका व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) द्वारा कुप्रसिध्द बाजारों की लिस्ट में दर्ज किया गया है।

लिस्ट में दूसरे भारतीय बाजारो- मुंबई का हीरा पन्ना, कोलकाता का किदरपुर, और दिल्ली का टैंक रोड का भी नाम है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई का कहना है कि नकली और पाइरेटेड सामानो का वैश्विक व्यापार महत्वपूर्ण अमेरिकी नवाचार और रचनात्मकता को कमजोर करता है और अमेरिकी श्रमिकों को नुकसान पहुंचाता है।

यूएसटीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियामार्ट, एक ई- कॉमर्स वेबसाइट और कई मोबाइल ऐप्प है, जो खरीददारों को आपूर्तिकर्ताओ से जोड़ते है और खुद को दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन बी टू बी ( बीजनेस टू बीजनेस) मार्केट बताते हैं। इंडियामार्ट में कई नकली फार्मास्यूटिक्लस, इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़े और अन्य सामान बहुत आसानी से मिल जाते हैं।

राइट होल्डर्स इंडियामार्ट की विक्रेता सत्यापन, जालसाजी, सामानो के विक्रेता के खिलाफ किसी भी तरह के विरोध में सही ढंग से कार्यवाही ना होने के कारण चिंतित है। यूएसटीआर के अनुसार मुंबई में कई ऐसी इनडोर मार्केट्स है जो नकली घड़ीयाँ, जूते, और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचते हैं। राइट होल्डर्स की चेतावनी के बावजूद ये दुकाने खुलेआम अपना काम जारी रखे हुए है। सितंबर में 2021 में हीरा पन्ना पर छापेमारी की गई थी जिसके चलते नकली प्रीमियम घड़ीयाँ बेचने के आरोप में कई गिरफ्तारियां भी हुई थी।

राइट होल्डर्स की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के थोक टैंक मार्केट में अभी भी नकली सामान बेचे जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार नकली सामानों की आपूर्ति गफ्फार मार्केट और अजमल खान रोड सहित दूसरे बाजारो मे भी की जाती है। राइट होल्डर्स का कहना है कि इनके खिलाफ कोई कार्यवाही करना मुश्किल साबित हो जाता है, क्योंकि ये बाजार आवासीय इलाको में स्थित है और विक्रेताओं को अक्सर छापेमारी का पता पहले ही लग जाता है। यूएसटीआर अमेरिकी सरकार की एजेंसी है जो अमेरिका के व्यापार निति को विकसित करने और बढ़ावा देने के लिए काम करती है।

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD