कश्मीर मुद्दे पर बार -बार मात खाने के बाद भी अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर मुद्दे पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में रैली करने का न्योता दिया है। कुरैशी ने यह भी कहा कि भारत को इमरान खान को श्रीनगर जाने की अनुमति देनी चाहिए। इससे पूरी दुनिया को पता चल जाएगा कि किस नेता का कितना स्वागत कश्मीर में होता है।
पाक विदेश मंत्री कुरैशी ने एक बयान में कहा, ‘मैं भारत के प्रधानमंत्री को आखिरी पैगाम देता हूं । कश्मीर में आर्टिकल 370 के खात्मे को एक साल पूरा हो गया है। मैं पाकिस्तान के विदेश मंत्री के नाते आपको आमंत्रित करता हूं, कि अगर आपको अपनी नीतियों पर भरोसा है तो मुजफ्फराबाद में रैली करें और देख लें किस तरह से आपका स्वागत होता है। अगर आपमें हौसला है तो आप इमरान खान को श्रीनगर जाने दें। और देख लें कि इमरान खान का कश्मीर में किस तरह से स्वागत होता है। जनमत संग्रह जब होगा तब होगा लेकिन आवाम का जनमत संग्रह अब हो जाएगा। अगर हिम्मत है तो हमारी चुनौती को स्वीकार करो।’
पाक विदेश मंत्री के इस बयान पर लोग सोशल मीडिया पर जमकर उनका मजाक बना रहे हैं कि बयानबाजी करने के अलावा उनके पास और कोई जवाब नहीं है। वे लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं और जो वह चाहते हैं,वह हासिल नहीं कर सकते हैं।
इससे पहले कल बुधवार पांच अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि भारत का पिछले साल उठाया गया कदम एक बड़ी भूल थी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब फंस गए हैं। खान ने कहा है कि कश्मीर को भारत से जल्द आजाद करा लिया जाएगा।
पीएम मोदी ने पिछले साल 5 अगस्त को एक बड़ी गलती की। उन्होंने कहा, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले आर्टिल 370 हटाने में डर लग रहा था लेकिन चुनाव जीतने के बाद हिंदूवादी वोट बैंक को खुश करने के लिए इतना गलत कदम उठा लिया।’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार को लगा था कि कश्मीर में ‘RSS के ठगों’ को आतंकवाद के लिए छोड़ दिया जाएगा जिससे कश्मीर हार मान लेगा।