भारत सरकार के जम्मु-कश्मीर से धारा 370 को हटाने और पूरे क्षेत्र को केंद्र शासित राज्यों में बांटने का फैसला आते ही पाकिस्तान में खलबली मच गई है। वहां से पहला अधिकारिक बयान राज्य देश के विदेश मंत्री मोहम्मद कुरैशी का आया है। कुरैशी का कहना है कि ‘भारत ने एक खतरनाक खेल खेला है जिसके चलते कश्मीरियों को उनके घरों मैद कर डाला है। कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र और सभी इस्लामिक देशों को इस मुद्दे पर पाकिस्तान की चिंता से अवगत कराने की बात भी कही है।

इस बीच आम आदमी पार्टी ने सरकार के इस फैसले को अपना समर्थन दे विपक्षी कुनबे की एकता बिखरने का काम किया है। कांग्रेस नेता पी. चिंदबरम ने जहां इसे ‘काला दिन’ बताया तो बसपा ने सरकार को समर्थन दे डाला है। इस बीच घाटी में इंटरनेट और फोन सेवा पूरी तरह ठप्प हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अधसैनिक बलों का जमावाड़ा लगा हुआ है।