[gtranslate]
Country

पेंट की दुकान में लगी भीषण आग, 3 बच्चे और 4 महिलाओं की मौत

पेंट की दुकान में लगी भीषण आग, 3 बच्चे और 4 महिलाओं की मौत

ग्वालियर में सोमवार को बेसमेंट में बनी एक पेंट की दुकान और गोदाम में शार्ट-सर्किट से भीषण आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने भयानक रूप ले लिया और बेसमेंट के ऊपर बनी तीन मंजिल तक उसकी लपटें पहुंच गईं। इस घटना में 3 बच्चे और 4 महिलाओं की मौत हो गई।

परिवार के सदस्य और इमारत के मालिक हरिओम गोयल ने कहा, “आग में घिरे बच्चे और महिलाएं चीख रहे थे। मेरा परिवार मेरी आंख के सामने जल रहा था। बहुत कोशिश करने के बाद उन्हें बाहर निकाला, लेकिन पूरा शरीर जल गया था।”

घटना सुबह करीब 10:15 बजे इंदरगंज चौराहे से रोशनी घर रोड पर बनी एक इमारत में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान में सुबह शार्ट सर्किट हुआ, जिससे निकली चिंगारी दुकान के अंदर रखे स्प्रिट और ऑइल पेंट के केमिकल तक पहुंच गईं। जैसे ही आग की लपटें स्प्रिट और केमिकल के संपर्क में आई तो विस्फोट हुआ। चंद सेकंड में पूरी दुकान आग की लपटों से घिर गई।

फायर ब्रिगेड वाले देर से आए, वो आग बुझाने के लिए नीचे पानी फेंक रहे थे, अगर पहले परिजनों को बाहर निकालते तो शायद परिवार बच जाता। इंदरगंज थाना से महज 100 मीटर के फासले पर स्थित जिस इमारत में आग लगी, उसके ग्राउंड फ्लोर पर दुर्गादास एंड संस नाम से पेंट की दुकान है।

14 घंटे बाद सुबह करीब 10.15 बजे हुए हादसे में प्रियंका और आर्यन की मौत हो गई। जगमोहन, हरिओम और जयकिशन के एक-एक बेटा है लेकिन दूसरी पीढ़ी में सिर्फ साकेत के ही बेटा था। यानी तीनों परिवार में इकलौता नाती। जगमोहन के पोर्शन तक आग नहीं पहुंची। लेकिन उनके बेटे सुमित की बेटी आराध्या बच्चों के साथ खेलने गई थी, इसलिए उसकी भी जान चली गई।

You may also like

MERA DDDD DDD DD