बिहार विधानसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। 7 नंवबर को अंतिम चरण का मतदान होगा। जदयू नेता नीतीश कुमार ने अपनी अंतिम रैली पूर्णिया में की, जहां उन्होंने ऐलान किया कि यह उनका अंतिम चुनाव है। उनके ऐलान के बाद विपक्ष उन पर हमलावार हो गया है। कांग्रेस नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी.चिंदबरम ने ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार ने यह बात कहकर विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है।
When Mr Nitish Kumar declares that this will be his ‘last election’ he has effectively conceded defeat
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 5, 2020
पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि “जब नीतीश कुमार ने घोषणा की कि यह उनका अंतिम चुनाव होगा, तो उन्होंने प्रभावी रूप से हार मान ली। अंतिम चुनाव’ वाली चाल उनके प्रदर्शन के आधार पर समर्थन की अपील नहीं है, बल्कि उनकी नाकामियों पर दया की याचिका है।बिहार के लोग एक ऐसे व्यक्ति को वोट क्यों दें, जो यदि चुना गया तो पहले दिन से ही सुस्त हो जाएगा।”
कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि “नीतीश ने रिटायरमेंट की घोषणा करके भाजपा-जद(यू) गठबंधन की हार को स्वीकार कर लिया है। बिहार का चुनाव भविष्य की राजनीति का भाग्य बदलने वाला है”।