दिल्ली में स्थित जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर सुनते ही राजधानी में हड़कंप मच गया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जब इस बारे में बताया तब यह मामला सुर्खियों में आया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर परिवार के 26 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए। इन तथ्यों की जाँच कर रही एक वेबसाइट ने यह दावा किया है कि यह खबर सही नहीं थी। इस खबर के बाद AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है।
न करें व्हॉट्सऐप के लिए कंटेंट तैयार
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा कि अस्पतालों ने अजीमन बीबी में लक्षण दिखने के बाद भी उनका टेस्ट नहीं किया गया और उनके अंतिम संस्कार के बाद उन्हें पता चला था कि वह कोरोना पॉजिटिव थीं। मुख्यमंत्री अपनी सरकार की इन कमियों को पूरा कैसे करेंगे। उन्होंने अपनी कल्पना मात्र से ही परिवार के 26 लोगों को कोरोना संक्रमित बता दिया और उनपर इसका इल्जाम भी लगा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि एक मुख्यमंत्री को व्हॉट्सऐप के लिए कंटेंट तैयार नहीं करना चाहिए।
Hospitals didn't test Ajiman Bibi despite symptoms & 'discovered' that she was +ve after her funeral! How'd CM cover up these lapses of his govt? He made up a "26 member कुनबा" SOLELY from his कल्पना & blamed them for it. A CM shouldn't be producing content for whatsapp forwards https://t.co/N7cPfEjPOi
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 30, 2020
केजरीवाल को गलत साबित करने वाली खबर
सीएम अरविंद केजरीवाल के दावे को गलत साबित करने वाली खबर के अनुसार, मुख्यमंत्री ने 18 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर वीडियो पोस्ट कर अपनी बात रखी थी। इसी दौरान उन्होंने कहा था कि जहांगीरपुरी में एक ही समुदाय के 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी सदस्य एक ही परिवार से हैं। उनके घर भी एक-दूसरे से सटे हुए हैं।
सीएम ने आगे कहा था कि कंटेनमेंट जोन होने के बाद भी वह लोग एक-दूसरे के घर गए। फिर जांच में यह पता चला है कि परिवार में 26 लोग नहीं बल्कि 15 लोग ही हैं। परिवार में जो 15 लोग है वह सभी कोरोना से संक्रमित नहीं हैं। आपको यह भी बता दें कि दिल्ली में बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी इस गलत जानकारी पर कमेंट करते हुए अपने ट्विट पर लिखा कि फैमिली है या मोहल्ला।